नकोदर दरबार में नतमस्तक हुए मशहूर सिंगर Gurdas Maan, देखें तस्वीरें
Edited By Vatika,Updated: 13 Sep, 2024 12:34 PM
पंजाबी गायक गुरदास मान गत दिवस नकोदर दराबर में पहुंचे थे,
पंजाब डेस्कः पंजाबी गायक गुरदास मान गत दिवस नकोदर दराबर में पहुंचे थे, जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई है। इन तस्वीरों में आप देख सकते है कि गायक नकोदर दरबार में अपनी हाजिरी लगाते हुए दिखाई दे रहे है।
तस्वीरों में आप देख सकते है कि गुरदास मान ने सूरमे रंग का पठानी सूट पहना हुआ है और सिर पर छोटा परना बांधा हुआ है। जैसे ही उनके फैंस को गुरदास मान के नकोदर आने की खबर मिली तो बड़ी गिनती में फैंस भी उन्हें मिलने के लिए पहुंचने लग पड़े।
इसके अलावा कुछ और तस्वीरों में गुरदास मान पंडाल पर बैठे दिखाई दे रहे है। बता दें कि नकोदर दरबार के प्रति गुरदास मान की बहुत ज्यादा श्रद्धा है और वह अकसर दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंचते रहते है।