परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, डेंगू के प्रकोप से नौजवान बेटे की मौत

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Nov, 2022 11:43 PM

mountain of sorrows broke down on the family

महानगर में डेंगू के बढ़ रहे प्रकोप ने एक युवक की जान ले ली है।

जालंधऱ : महानगर में डेंगू के बढ़ रहे प्रकोप ने एक युवक की जान ले ली है। बताया जा रहा है कि इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित प्रसिद्ध भगवती टिंबर ट्रेडर्स एवं भवानी टिंबर ट्रेडर्स के मालिक के 24 वर्षीय बेटे गीतांश भवानी की डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गई है। युवक की मौत से परिवार में सदमे में है और मानो परिवार पर दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा हो।

बता दें कि 2 दिन बाद ही युवक की सालगिरह थी, लेकिन खुशियों भरा दिन आने से पहले ही युवक की मौत हो गई है। गीतांश को कुछ दिन पहले डेंगू हो गया था, जिसका जालंधर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उसे डी.एम.सी. लुधियाना रैफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है। गीतांश का अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर 12 बजे किशनपुरा शमश्नघाट में किया जाएगा। 

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!