विधायक बग्गा व पराशर की विरोधी खेमों में सेंधमारी, दूसरे पार्टी के वर्कर हुए 'आप' के

Edited By Urmila,Updated: 27 Aug, 2023 12:16 PM

mla bagga and parashar s opposition camps broke

लुधियाना में आप की ताकत बढ़ाने के लिए विधायक मदन लाल बग्गा व पप्पी पराशर लगातार दूसरी पार्टियों के नेताओं के गढ़ में सेंधमारी कर रहे हैं।

लुधियाना (विक्की): लुधियाना में आप की ताकत बढ़ाने के लिए विधायक मदन लाल बग्गा व पप्पी पराशर लगातार दूसरी पार्टियों के नेताओं के गढ़ में सेंधमारी कर रहे हैं। यही वजह है कि नगर निगम व लोकसभा चुनावों से पहले हल्का उतरी व सैंट्रल में आम आदमी पार्टी की ताकत लगातार बढ़ रही है क्योंकि विरोधी पार्टियों के नेता आप का झाड़ू थाम रहे हैं। शनिवार को शहर में हल्का सैंट्रल के विधायक पप्पी पराशर व हल्का उतरी के विधायक मदन लाल बगगा की अध्यक्षता में उनके हल्कों में हुए समागमों में विरोधी दलों के कई नेताओं ने अपनी पार्टियों को छोड़कर आप का दामन थाम लिया। बगगा ने बताया कि उनके हल्के में भाजपा, कांग्रेस, अकाली दल व लिप छोड़ कर कई नेता भी आप में शामिल हुए हैं।

वहीं इनमें 3 पूर्व पार्षद जिनमें सैंट्रल से जसबीर चड्डा व नार्थ से सुरिंद्र अटवाल व रघवीर सिंह बीरा का नाम शामिल हैं। पूर्व विधायक डाबर के खासमखास एवं सोशल वर्कर राजू वोहरा ने भी आप में एंट्री मारी। वहीं नार्थ में वार्ड 84 से भाजपा के पूर्व पार्षद सुरिंद्र अटवाल ने शुक्रवार शाम को ही अपना इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद बग्गा की अगुवाई में आप के हो गए।

दोनों समारोहों में आप के कार्यकारी प्रधान प्रिं. बुधराम, उपप्रधान तरूणप्रीत सिंह सौंध, जनरल सैकेटरी जगरूप सिंह सेखवां, विधायक दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल, विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू, ज्वाइंट सैकेटरी  अमनदीप सिंह मोही, चेयरमैन सुरेश गोयल, जिला प्रधान व जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन शरणपाल सिंह मक्कड़, एडवोकेट परमवीर, अब्दुल कादिर, मास्टर हरि सिंह, उपप्रधान डा. दीपक बांसल ने पार्टी में आए नेताओं का स्वागत किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!