Punjab : सड़क सुरक्षा और नशा विरोधी मुहिम, 49 स्कूल वैनों के काटे गए चालान, 211 केस दर्ज

Edited By Urmila,Updated: 01 Aug, 2025 03:51 PM

road safety and anti drug campaign

बरनाला के डिप्टी कमिश्नर श्री टी. बैनिथ की अध्यक्षता में जिला प्रशासनिक परिसर के मीटिंग हॉल में सड़क सुरक्षा और नशा विरोधी अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि): बरनाला के डिप्टी कमिश्नर श्री टी. बैनिथ की अध्यक्षता में जिला प्रशासनिक परिसर के मीटिंग हॉल में सड़क सुरक्षा और नशा विरोधी अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया और विभागीय कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
डिप्टी कमिश्नर ने बैठक के दौरान “सेफ स्कूल व्हीकल पॉलिसी” के अंतर्गत चल रही जागरूकता गतिविधियों और चेकिंग मुहिम का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों ने जानकारी दी कि जुलाई महीने में 49 स्कूल वैनों के चालान काटे गए हैं। ये चालान उन स्कूल वैनों के खिलाफ थे जो निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रही थीं।

अधिकारियों ने बताया कि सेफ स्कूल व्हीकल पॉलिसी के अनुसार हर स्कूल वैन में सी.सी.टी.वी. कैमरा, खिड़कियों पर लोहे की ग्रिल, फर्स्ट एड बॉक्स, महिला कंडक्टर, अग्निशमन यंत्र और वैध ड्राइविंग लाइसेंस जैसे सुरक्षा प्रबंधों की जांच की जाती है। इसके अतिरिक्त, स्कूल स्तर पर सुरक्षा जागरूकता सेमिनार भी आयोजित किए जाते हैं।

डिप्टी कमिश्नर ने इस अवसर पर “युद्ध नशों के खिलाफ” मुहिम के अंतर्गत एनकॉर्ड (नेशनल नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन पोर्टल) की समीक्षा बैठक भी की। बैठक में बताया गया कि जिला पुलिस प्रमुख मोहम्मद सरफराज आलम की अगुवाई में 1 मार्च से 28 जुलाई 2025 तक नशा सप्लाई से संबंधित मामलों में 62 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

नशा तस्करी पर सख्त कार्रवाई 

डी.एस.पी. कुलवंत सिंह ने जानकारी दी कि नशा तस्करी के 114 मामलों में आरोपी गिरफ्तार किए गए जबकि अन्य संबंधित मामलों में 273 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। कुल मिलाकर 119 केस दर्ज किए गए। इसके अतिरिक्त, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत इसी अवधि में 211 केस दर्ज हुए और 355 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम हेरोइन, 450 ग्राम अफीम, 20 क्विंटल 71 किलो पोस्त, 45,524 नशीली गोलियां और कैप्सूल, ₹1,69,700 की ड्रग मनी और अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए।

ड्रग कंट्रोल विभाग की कार्रवाइयां 

ड्रग कंट्रोल अफसर ने बताया कि जुलाई महीने के दौरान 25 इंस्पेक्शन किए गए, 6 दवाइयों के सैंपल लिए गए, 9 प्रकार की प्रतिबंधित दवाइयों को सीज़ किया गया और 10 फार्मों के लाइसेंस निलंबित किए गए। यह कार्रवाई फार्मा दुकानों और मेडिकल संस्थानों की नियमित जांच के तहत की गई।

बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद 

इस महत्वपूर्ण बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जे) अनुप्रिता जौहल, आर.टी.ओ. बरनाला हरप्रीत सिंह अटवाल, एस.डी.एम. टप्पा सिमरप्रीत कौर, डी.पी.ओ. खुशबीर कौर, सी.डी.पी.ओ. गुरजीत कौर, ए.डी.टी.ओ. जशनजोत सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

जिला प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा और नशा विरोधी गतिविधियों के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास उल्लेखनीय हैं। स्कूल बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नशे की रोकथाम हेतु कड़े कानूनों के तहत निरंतर कार्रवाई की जा रही है। डिप्टी कमिश्नर टी. बैनिथ ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन और अधिक सख्ती से करें ताकि जिले को सुरक्षित और नशामुक्त बनाया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!