Edited By Kalash,Updated: 30 Jul, 2025 06:11 PM

पंजाब सरकार के विरोध के बावजूद भी भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) ने भाखड़ा डैम पर CISF जवानों की तैनाती की तैयारी खींच ली गई है।
पंजाब डेस्क: पंजाब सरकार के विरोध के बावजूद भी भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) ने भाखड़ा डैम पर CISF जवानों की तैनाती की तैयारी खींच ली गई है। BBMB द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय को 8.50 करोड़ रुपये जमा करवा दिए गए हैं। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने केंद्र को सूचित किया था कि वह CISF की तैनाती के लिए किसी भी खर्च का भुक्तान नहीं करेगी।
इसके बावजूद BBMB ने CISF की सुरक्षा सेवाओं के लिए केंद्र को 8.5 करोड़ रुपये जमा करवा दिए हैं। इसके बाद राजनीतिक खींचतान तेज हो गई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पंजाब द्वारा इस फैसले को चुनौती दी जा सकती है।
पंजाब विधानसभा में पास किया था प्रस्ताव
गौरतलब है कि बीते दिनों पंजाब विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाया गया था और भाखड़ा बांध पर CISF की तैनाती के खिलाफ एक प्रस्ताव पास किया गया था। इसके जरिए राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया था कि भाखड़ा डैम पर CISF की मौजूदगी राज्य के अधिकारों में दखलंदाजी है। पंजाब सरकार ने भी कहा था कि यह संघीय ढांचे के सिद्धांतों का उल्लंघन है और राज्यों की स्वायत्तता पर सवाल उठाता है। इस प्रस्ताव का सभी राजनीतिक दलों ने समर्थन किया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here