Edited By Vatika,Updated: 10 Jun, 2019 02:19 PM
फतेहवीर को बोरवैल से निकालने के लिए लगातार हो रही देरी के कारण भड़के लोगों से फतेह के दादा ने शांत रहने की अपील की है।
संगरूर: फतेहवीर को बोरवैल से निकालने के लिए लगातार हो रही देरी के कारण भड़के लोगों से फतेह के दादा ने शांत रहने की अपील की है। फतेह के दादा ने लोगों को नारेबाज़ी न करने की अपील करते हुए कहा है कि यदि वह शांत नहीं होंगे तो काम में विघ्न पड़ेगा और उसे बोरवैल में से निकालने में और देरी होगी।
90 घंटों से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी एन. डी. आर. एफ. की टीम फतेह को बोरवैल में से बाहर निकालने में कामयाब नहीं हो सकी है। लोगों का कहना है कि फतेह को बोरवैल में गिरे हुए 5 दिन हो गए हैं लेकिन एन. डी. आर. एफ. की हर कोशिश नाकाम साबित हुई है, यहां तक रैसक्यू ऑप्रेशन में लगीं टीम अभी तक फतेह की लोकेशन का पता भी नहीं लगा सकीं हैं।

लोगों ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि फतेह को बोरवैल में से निकालने की जिम्मेदारी सेना को दी जानी चाहिए, यदि पहले ही यह आपरेशन सेना के सुपुर्द कर दिया जाता तो अभी फतेहवीर अपने परिवार के साथ होता।
