Edited By Kalash,Updated: 25 Dec, 2022 12:19 PM

पूर्व जिला परिषद के मैंबर और मार्किट कमेटी लोहियां खास के वाईस चेयरमैन जसवंत सिंह जोसन और उनके परिवारिक सदस्यों को गहरा सदमा लगा
लोहियां खास (मनजीत): पूर्व जिला परिषद के मैंबर और मार्किट कमेटी लोहियां खास के वाईस चेयरमैन जसवंत सिंह जोसन और उनके परिवारिक सदस्यों को गहरा सदमा लगा है। उनके कैलगरी कनाडा में रहते पुत्र जसकरन सिंह (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक जसकरन सिंह जोसन पिछले कुछ दिनों से कनाडा के कैलगरी शहर से लापता था। इसकी सूचना कनाडा पुलिस को दी गई थी। आज सुबह उसका शव एक गाड़ी से मिलने का पता चलते ही गांव सिद्धूपुर में जोसन परिवार के घर मातम छा गया वहीं लोहियां इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। इस दुख की घड़ी में हलका विधायक हरदेव सिंह लाडी, हलका इंचार्ज रतन सिंह कक्कड़ कलां, पूर्व प्रधान बलविंदर सिंह सहित अन्य सियासी, धार्मिक और सामाजिक जत्थेबंदियों के नेताओं द्वारा दुख साझां किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here