बड़ी घटना : पंजाब में बदमाशों ने बरपाया कहर, जलाए बेकसूर लोगों के घर

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Jan, 2025 09:06 PM

miscreants burnt down people s houses in bathinda

थाना नेहियां वाला के अंतर्गत गांव दान सिंह वाला कोठे बाबा जीवन सिंह वाला में बीती रात करीब 100 गैंगस्टरों ने आठ घरों पर हमला कर मारपीट की और सामान नष्ट कर दिया। घरों और बकरियों को आग लगा दी, नकदी, आभूषण और अन्य सामान लूट लिया गया।

बठिंडा (विजय वर्मा ): थाना नेहियां वाला के अंतर्गत गांव दान सिंह वाला कोठे बाबा जीवन सिंह वाला में बीती रात करीब 100 गैंगस्टरों ने आठ घरों पर हमला कर मारपीट की और सामान नष्ट कर दिया। घरों और बकरियों को आग लगा दी, नकदी, आभूषण और अन्य सामान लूट लिया गया। 

सिविल अस्पताल गोनियाना में इलाज करवा रहे जसप्रीत सिंह, रूप सिंह, केवल सिंह, दलीप सिंह और प्रत्त सिंह और घर की महिलाओं ने बताया कि हमारे गांव के दो व्यक्ति चिट्टा बेचते थे और जब हमने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने हमारे साथ मारपीट की। कल रात करीब 12 बजे धारदार हथियारों से लैस लगभग 80 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उन लोगों ने कृपाण और अन्य धारदार हथियारों से हमें पीटा और खून से लथपथ कर दिया और बाद में हमारे घरों में सामान नष्ट कर दिया और घर में कपड़े, रेफ्रिजरेटर, टीवी, कूलर, सिलेंडर और अन्य सामान में आग लगा दी। पिटाई से घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल गोनियाना में भर्ती कराया गया। पीड़ित के सिर, हाथ, कान, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। कुछ घरों की छतें ढह गईं और छप्पर भी ढह गए हैं। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!