जालंधरवासी दें ध्यान, जल्द ही दूर होगी Parking की समस्या

Edited By Urmila,Updated: 12 Apr, 2025 12:13 PM

mayor jalandhar

शहर में बढ़ते ट्रैफिक और घटती पार्किंग सुविधाओं की समस्या को देखते हुए मेयर वनीत धीर ने एक नया प्लान पेश किया है।

जालंधर (खुराना) : शहर में बढ़ते ट्रैफिक और घटती पार्किंग सुविधाओं की समस्या को देखते हुए मेयर वनीत धीर ने एक नया प्लान पेश किया है। इस योजना के तहत नगर निगम के जोन कार्यालयों की जमीन पर पब्लिक पार्किंग प्लेस विकसित किए जाएंगे। मेयर ने बताया कि मॉडल टाउन, लाल रतन, प्रताप बाग, बबरीक चौक और मदन फ्लोर मिल जोन में स्थित निगम कार्यालयों की जमीन पर बी.ओ.टी. (बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर) मॉडल के आधार पर बहुमंजिला पार्किंग बनाई जाएगी। इन पार्किंग स्थलों की सबसे ऊपरी मंजिल पर नगर निगम के कार्यालय स्थापित किए जाएंगे।

municipal corporation jalandhar

मेयर वनीत धीर का कहना कि इस पहल से न केवल शहर की पार्किंग समस्या का समाधान होगा, बल्कि नगर निगम को भी अतिरिक्त आय प्राप्त होगी। उनके इस सुझाव पर नगर निगम कमिश्नर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को पार्किंग प्रोजेक्ट के लिए अनुमानित लागत (एस्टीमेट) तैयार करने के निर्देश दिए हैं। यह कदम शहरवासियों के लिए राहत भरा हो सकता है, क्योंकि जालंधर में पार्किंग की कमी के चलते लोगों को अक्सर वाहन खड़े करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!