Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Apr, 2025 09:21 PM

काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर की टीम ने आज सुबह टांडा के बस्ती अमृतसरियां इलाके में छापेमारी कर दो भाइयों को विस्फोटक सामग्री सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, इन दोनों भाइयों के घर के पास झाड़ियों में छिपाकर रखे एक बैग से दो ग्रेनेड और विस्फोटक...
टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित): काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर की टीम ने आज सुबह टांडा के बस्ती अमृतसरियां इलाके में छापेमारी कर दो भाइयों को विस्फोटक सामग्री सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, इन दोनों भाइयों के घर के पास झाड़ियों में छिपाकर रखे एक बैग से दो ग्रेनेड और विस्फोटक पाउडर बरामद हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने दसूहा इलाके से एक युवक हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था। उसी की पूछताछ और निशानदेही के आधार पर आज सुबह करीब 8 बजे टीम बस्ती अमृतसरियां पहुंची और विस्फोटक सामग्री की बरामदगी के बाद दोनों भाइयों को अपने साथ ले गई। हालांकि टीम के अधिकारियों द्वारा मीडिया को फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इस पूरे मामले की जांच जारी है। वहीं, बस्ती अमृतसरियां के स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों भाई किसान हैं और उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।