इस थाने का एएसआई और मुंशी Suspend, सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी दोनों की वीडियो

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Apr, 2025 09:26 PM

asi and clerk of this police station suspended

एक लड़की को थप्पड़ मारने के मामले में एक एएसआई और मुख्य मुंशी को एसएसपी बटाला के आदेश पर निलंबित करने का मामला सामने आया है।

बटाला (साहिल): एक लड़की को थप्पड़ मारने के मामले में एक एएसआई और मुख्य मुंशी को एसएसपी बटाला के आदेश पर निलंबित करने का मामला सामने आया है।              

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी संजीव कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था और वीडियो में एक एएसआई लड़की को थप्पड़ मार रहा था और घटना के समय एएसआई के साथ हैड कांस्टेबल भी था, जो कि सिटी थाने में मुख्य मुंशी के पद पर तैनात है। डीएसपी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी बटाला सुहैल कासिम मीर के आदेश पर लड़की को थप्पड़ मारने वाले ए.एस.आई जगतार सिंह और मुख्य मुंशी मनप्रीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

यहां यह बता दें कि वायरल वीडियो से पता चलता है कि घटना सोमवार रात की है। वीडियो के अनुसार, बटाला बस स्टैंड पर एक लड़की और लड़का बेसुध खड़े थे, तभी किसी बात पर पुलिस चौकी बस स्टैंड प्रभारी एएसआई जगतार सिंह ने बेसुध लड़की के थप्पड़ जड़ दिए। जब उक्त चौकी प्रभारी लड़की को थप्पड़ मार रहा था तो मुंशी मनप्रीत सिंह भी उसके साथ वहीं खड़ा था। इस बीच, उक्त वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी बटाला सुहैल कासिम मीर के आदेश पर एएसआई जगतार सिंह और हेड कांस्टेबल मनप्रीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Chennai Super Kings

    Punjab Kings

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!