Edited By Kamini,Updated: 04 Apr, 2025 10:49 PM
इसलिए घरों से निकलने से पहले इस ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किए गए रूट प्लान की जानकारी हासिल कर लें।
जालंधर : शहर में रामनवमी के अवसर पर 6 अप्रैल को निकाली जा रही भव्य शोभायात्रा को देखते पुलिस ने शहर के कई रास्तों को बंद कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने शोभायात्रा को ध्यान में रखते कई रूट डायवर्ट कर दिए है ताकि शहरवासियों को आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसलिए घरों से निकलने से पहले इस ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किए गए रूट प्लान की जानकारी हासिल कर लें।
मिली जानकारी के अनुसार, डीसीपी ट्रैफिक अमनदीप कौर ने जिन रास्तों से श्री रामनवमी की शोभायात्रा निकलेगी उन रूट की जांच की है और इस रूट पर गाड़ियों पार्क करने से भी मना किया है। इसी के साथ ही शहर में भारी गाड़ियों की एंट्री पर बैन लगाया गया है, जिसके लिए बैरिकेंड भी लगाए गए हैं। वहीं शोभायात्रा के लिए लगाई जाने स्टेज के सदस्यों की हिदायतें भी दी गई हैं।
इन रूट पर निकाली जाएगी शोभायात्रा
6 अप्रैल को श्री रामनवमी की शोभायात्रा श्री राम चौक से शुरू होगी, जोकि शहर के विभिन्न चौकों से होते हुए वापस श्री राम चौक पहुंचेगी। इस दौरान अड्डा टांडा चौक, अड्डा होशियारपुर चौक, भगत सिंह चौक, फगवाड़ा गेट, मिलाप चौक, कंपनी बाग चौक, भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), बस्ती अड्डा चौक, जेल चौक, सब्जी मंडी चौक, पटेल चौक, श्री वाल्मीकि गेट, अड्डा टांडा चौक पर वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।
ट्रैफिक डायवर्शन रूट
दोआबा चौक, किशनपुरा चौक, दमोरिया पुल, मदन फ्लोर मिल चौक, प्रताप बाग, टी प्वाइंट अलास्का चौक, शक्ति नगर, लक्ष्मी नारायण मंदिर मोड़, प्रीत होटल मोड़, गोपाल नगर मोड़, सब्जी मंडी चौक, प्लाजा चौक, शास्त्री मार्केट चौक, प्रेस क्लब चौक, मखदूमपुरा गली फुल्लांवाला चौक, कपूरथला चौक व वर्कशॉप चौक पर शामिल है।
इसी के साथ ही जानकारी मिली है कि, अड्डा टांडा चौक, अड्डा होशियारपुर चौक, फगवाड़ा गेट, ज्योति चौक, बस्ती अड्डा चौक, मिलाप चौक, कंपनी बाग चौक, भगत सिंह चौक, जेल चौक, अड्डा टांडा चौक, पटेल चौक, भगवान वाल्मीकि गेट, सब्जी मंडी चौक, सर्कुलर रोड पर शोभायात्रा के समय सभी गाड़ियों के आने जाने पर पाबंदी रहेगी। ऐसे समय में शहर वासियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने 0181-2227296 या 1073 नंबर जारी किया जैस पर लोग कोई दिक्कत आने पर संपर्क करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here