Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Apr, 2025 08:00 PM

भारतीय बाजार में एक बार फिर से नए नोट देखने को मिल सकते हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय करंसी में एक बार फिर बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है, जिसके चलते 10 रुपए और 500 रुपए के नोटों में बदलाव देखने को मिल सकता है।
पंजाब डैस्क : भारतीय बाजार में एक बार फिर से नए नोट देखने को मिल सकते हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय करंसी में एक बार फिर बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है, जिसके चलते 10 रुपए और 500 रुपए के नोटों में बदलाव देखने को मिल सकता है। जानकारी अनुसार भारतीय रिज़र्व बैंक एक बार फिर 500 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है, जिसके साथ-साथ 10 रुपये का नोट भी जारी होगा। बताया जा रहा है कि नए नोट कुछ बदलाव के साथ जारी किए जाएंगे और इसका वर्तमान समय में चल रहे 10 और 500 रुपये के नोटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
बता दें कि पिछले महीने आरबीआई ने 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करने की भी घोषणा की थी। इसका मतलब है कि जल्दी ही आपको बाजार में कई नए नोट देखने को मिल सकते हैं, जिसमें 10 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के नए नोट शामिल होंगे। इन सभी नोटों पर नए गवर्नर मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे।