Edited By VANSH Sharma,Updated: 27 Mar, 2025 07:23 PM
इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग होने की बड़ी खबर सामने आ रही है।
तरनतारन (रमन चावला) : इलाके से आज सुबह फायरिंग होने की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आज दिनदहाड़े विधानसभा क्षेत्र के नौशहरा पन्नू गांव के मौजूदा सरपंच गुरप्रीत सिंह पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने 6-7 राउंड फायरिंग कर हमला कर दिया। आपको बता दें यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरपंच अपने घर के बगल में स्थित एक मकान के बाहर खड़े थे, तभी सुबह करीब 10 बजे मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चला रहा था, जबकि दूसरे ने पिस्तौल से गोलियां चलाईं है। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी डी राजिंदर सिंह मिन्हास और डीएसपी कवलप्रीत सिंह पट्टी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं।