Punjab : बाढ़ पीड़ितों के लिए Famous पंजाबी सिंगर की दरियादिली, किया ये ऐलान

Edited By Urmila,Updated: 31 Aug, 2025 10:42 AM

punjabi singer ranjit bawa s announcement for flood victims

पंजाब में बाढ़ से मची तबाही के बीच राज्य की सहायता के लिए पंजाबी संगीत और फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार लगातार आगे आ रहे हैं।

पंजाब डेस्क : पंजाब में बाढ़ से मची तबाही के बीच राज्य की सहायता के लिए पंजाबी संगीत और फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार लगातार आगे आ रहे हैं। जहां एक ओर सूफी गायक सतिंदर सरताज ने 500 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट देने का वादा किया है, वहीं अब प्रसिद्ध पंजाबी गायक रंजीत बावा ने भी एक बड़ा कदम उठाया है। कनाडा के अल्बर्टा में आयोजित अपने म्यूजिक शो के दौरान रंजीत बावा ने घोषणा की कि वह इस शो की पूरी कमाई पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए दान करेंगे। उन्होंने स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान पंजाब में आई बाढ़ के दिल दहला देने वाले दृश्य भी प्रोजेक्टर पर दिखाए, जिससे वहां मौजूद दर्शक भावुक हो उठे।

ranjit bawa

रंजीत बावा ने कहा, "मेरा पंजाब इस वक्त एक गंभीर प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। यहां मौजूद मेरे तमाम प्रशंसकों से मेरी अपील है कि वो इस नेक कार्य में साथ दें। मैं इस शो की पूरी कमाई बाढ़ पीड़ितों को समर्पित करता हूं।"

पंजाब के 9 जिले बाढ़ की चपेट में, हजारों गांव और हेक्टेयर भूमि जलमग्न

राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी के कारण पंजाब के जिलों में भीषण बाढ़ का संकट गहराया है। इनमें अमृतसर, गुरदासपुर, तरन तारन, फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, पठानकोट, होशियारपुर, मोगा और बरनाला शामिल हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 1018 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं। अकेले फाजिल्का जिले में 16,632 हेक्टेयर (लगभग 41,099 एकड़) भूमि जलमग्न हो चुकी है। अन्य जिलों की स्थिति भी चिंताजनक है। राज्य सरकार, सेना, एन.डी.आर.एफ., एस.डी.आर.एफ. और पुलिस बल मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

कलाकारों का योगदान बना उम्मीद की किरण

रंजीत बावा जैसे कलाकारों का यह प्रयास न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि समाज को एकजुट होकर आपदा से लड़ने का संदेश भी देता है। उनकी पहल से यह उम्मीद की जा रही है कि और भी कलाकार व प्रवासी पंजाबी इस संकट की घड़ी में मदद के लिए आगे आएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!