Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Apr, 2025 10:17 PM

IAS अधिकारी रामवीर को पंजाब सरकार की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाने की सूचना है।
पंजाब डैस्क : IAS अधिकारी रामवीर को पंजाब सरकार की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि रामवीर, जोकि 2009 के आई.ए.एस. अधिकारी हैं और अपनी तेज तर्राव छवि को लेकर अकसर जाने जाते हैं। इससे पहले पंजाब सरकार ने रामवीर को पंजाब स्टेट एग्रीकल्चरल मार्कीटिंग बोर्ड का सैक्रेटरी लगाया गया था, को अब इसके साथ-साथ सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। पंजाब सरकार ने एक पत्र जारी करते हुए आई.ए.एस. अधिकारी रामवीर सिंह को सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में सैक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया है।
