Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Apr, 2025 05:29 PM

लुधियाना में दिन-दिहाड़े बड़ी वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि हिम्मत सिंह नगर में एक युवक द्वारा दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। युवक ने अपनी ही प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी है।...
लुधियाना : लुधियाना में दिन-दिहाड़े बड़ी वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि हिम्मत सिंह नगर में एक युवक द्वारा दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। युवक ने अपनी ही प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी है। जानकारी अनुसार मृतका स्पा सैंटर में काम करती थी।
जानकारी अनुसार लिव इन में रह रहे प्रेमी प्रेमिका बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और युवक आज सैंटर में पहुंच गया, जहां आते उसने पहले महिला से हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान गुस्से में आए युवक ने प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना दुगरी की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाल रही है। युवक ने किन कारणों से युवती की हत्या की है, इस बारे पुलिस अभी तफ्तीश कर रही है।