Edited By Vatika,Updated: 28 Mar, 2025 03:42 PM

पादरी बजिंदर सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
मोहाली: जालंधर के पादरी बजिंदर सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, रेप केस मामले में पादरी बजिंदर सिंह को मोहाली की एक अदालत ने दोषी करार दिया है। कोर्ट ने पादरी की सजा को लेकर 1 अप्रेल की तारीख दी है, यानी कि उसे 1 अप्रेल को सजा सुनाई जा सकती है।
बता दें कि जीरकपुर की एक महिला ने पादरी पर बलात्कार का आरोप लगाया था, जीरकपुर पुलिस ने पादरी बजिंदर सिंह समेत 7 लोगों पर रेप का केस दर्ज किया था। सोमवार को पादरी की कोर्ट में पेशी थी, जिसके बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया गया था। आज 28 मार्च को केस की सुनवाई हुई और पादरी को कोर्ट ने दोषी करार दिया। वहीं पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पास्टर बजिंदर सिंह अपनी चर्च की पूर्व पास्टर महिला के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है। पीड़ित महिला ने बजिंदर सिंह के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।