Edited By Urmila,Updated: 24 Aug, 2025 11:14 AM

प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा के बावजूद बिजली चोरी की बात सुनने में अटपटी लगती है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि गर्मी व उमस के दिनों में बिजली चोरी के केस बढ़ने लगते हैं क्योंकि ए.सी. का इस्तेमाल बढ़ जाता है।
जालंधर (पुनीत) : प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा के बावजूद बिजली चोरी की बात सुनने में अटपटी लगती है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि गर्मी व उमस के दिनों में बिजली चोरी के केस बढ़ने लगते हैं क्योंकि ए.सी. का इस्तेमाल बढ़ जाता है। इसके चलते 300 यूनिट कुछ दिनों में पूरे हो जाते है और कई लोग चोरी करने लगते है, जिससे विभाग को नुक्सान होता है।
इसी नुक्सान को रोकने के लिए विभाग द्वारा आज विशेष चैकिंग मुहिम चलाई गई। जालंधर सर्कल की पांचों डिवीजन द्वारा 1242 बिजली कुनैक्शनों की जांच की गई जिसमें बिजली चोरी व बिजली का गलत इस्तेमाल करने वाले 33 उपभोक्ताओं को 8.53 लाख जुर्माना किया गया है। इनमें सीधी चोरी के 13 केसों में 6.95 लाख जुर्माना किया गया।
वहीं, 20 केस मंजूरशुदा लोड से अधिक लोड का इस्तेमाल करके सिस्टम को नुक्सान पहुंचाने व घरेलू बिजली का कर्मिशयल इस्तेमाल करने संबंधी पकड़े गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि अधिक लोड इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के कारण ट्रांसफार्मर इत्यादि में खराबी आती है। वहीं, कई उपभोक्ताओं द्वारा घरेलू बिजली का कमर्शियल प्रयोग किया जा रहा था जोकि नियमों के विपरीत है। अधिकारियों के मुताबिक घरों में बनी दुकानों के लिए अलग से मीटर लगवाना जरुरी है लेकिन लोग घरों की बिजली से दुकानों का कनैक्शन चलाते है, जोकि गलत है।
डिप्टी चीफ इंजीनियर व सर्कल हैड गुलशन चुटानी के दिशा निर्देशों पर सर्कल की पाचों डिवीजनों के एक्सियनों की अध्यक्षता में टीमें गठित करके स्पैशल चैकिंग के आदेश दिए गए। प्रत्येक डिवीजन की 3 से 4 टीमें मिलाकर कुल 18 टीमों द्वारा एक ही समय में चैकिंग को अंजाम दिया गया।
माडल टाऊन डिवीजन में सबसे अधिक 3.57 लाख जुर्माना
माडल टाऊन के एक्सियन जसपाल सिंह पाल की अध्यक्षता में 343 कनैक्शनों की चैकिंग करवाई गई जिसमें से सीधी चोरी के 8 केसों को 3.02 लाख जबकि अन्य उपभोक्ताओं को 55 हजार जुर्माना किया गया है। मीटर उतारकर लैब भिजवाए जा रहे है। इंजी. पाल ने बताया कि कुल 4 टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
वहीं, ईस्ट डिवीजन द्वारा एक्सियन जसपाल सिंह की अगुवाई में 310 कनैक्शनों की चैकिंग में 2.50 लाख रुपए जुर्माना किया गया है। कैंट डिवीजन के एक्सियन अवतार सिंह के मुताबिक 187 कनैक्शनों की चैकिंग हुई। इसमें ओवरलोड व बिजली चोरी को मिलाकर कुल 15 कनैक्शन पकड़े गए जिन्हें 1.41 लाख रुपए जुर्माना ठोका गया है। इसी तरह फगवाड़ा डिवीजन के एक्सियन हरदीप कुमार द्वारा 128 कनैक्शनों की चैकिंग में 4 कनैक्शनों को 85 हजार रुपए जुर्माना किया है। वैस्ट डिवीजन के एक्सियन सन्नी भागड़ा के नेतृत्व में 274 कनैक्शनों की चैकिंग में 20 हजार जुर्माना किया गया है।
उमस के मौसम में चोरी पर विशेष ध्यान: इंजी. चुटानी
डिप्टी चीफ इंजीनियर गुलशन चुटानी ने कहा कि सभी एक्सियनों को हिदायतें दी गई है कि वह उमस के इस मौसम में बिजली चोरी पर पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि इन दिनों में एसी का इस्तेमाल अधिक होता है, जिससे चोरी बढ़ती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here