Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Sep, 2025 09:11 PM

देशभर में जी.एस.टी. दरों में हुए बदलाव पर भारतीय जनता पार्टी के को कन्वीनर रवींद्र धीर ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जीएसटी में जिन बड़े बदलावों की घोषणा की थी, उसका अनुमोदन कल रात्रि जीएसटी कौंसिल की...
जालंधर : देशभर में जी.एस.टी. दरों में हुए बदलाव पर भारतीय जनता पार्टी के को कन्वीनर रवींद्र धीर ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जीएसटी में जिन बड़े बदलावों की घोषणा की थी, उसका अनुमोदन कल रात्रि जीएसटी कौंसिल की बैठक में कर दिया गया। जीएसटी कौंसिल की विगत रात्रि खत्म हुई बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन द्वारा जीएसटी संबंधी की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस की समाप्ति के साथ ही देश भर के कई करोड़ कारोबारी व्यापारी खुशी से उछल पड़े होंगे। केंद्र सरकार का जीएसटी सुधारों में यह एक क्रांतिकारी कदम है। कई दर्जनों आइटम्स को 12% खत्म करके पांच प्रतिशत में और बहुत सी आइटम्स को 28% खत्म करके 18% में लाने की घोषणा से छोटे व्यापार छोटे कारोबार छोटे उद्योग आने वाले समय में रफ्तार पकड़ लेंगे। जीएसटी में घोषित किए गए बदलाव आने वाले समय में एक तरफ यहां 140 करोड़ भारतीयों को लाभ पहुंचाएंगे वही करोड़ों की संख्या में काम कर रहे कारोबारी व्यापारी वर्ग का व्यापार भी सुगम बनाएंगे। यह जो महत्वपूर्ण घोषणाएं हैं यह एमएसएमई के लिए दिवाली से पहले ही दिवाली है हालांकि भयंकर बाढ़ के कारण पंजाब वासी बहुत मुसीबत में हैं,इसलिए पंजाब के कारोबारी व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि इस भयंकर बाढ़ का सामना कर रहे हमारे भाइयों हमारे समाज को समुचित मूल्य पर सामान दें अगर हो सके तो बाढ़ संबंधित सामग्री नो प्रॉफिट नो लॉस पर देकर जीएसटी सुधारों का स्वागत करें।