Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Apr, 2025 11:01 PM

लुधियाना उपचुनाव को लेकर राज्य में राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है तथा सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं।
पंजाब डैस्क : लुधियाना उपचुनाव को लेकर राज्य में राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है तथा सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं। वहीं कांग्रेस हाईकमान की तरफ से मल्लिकार्जुन खड़गे ने पंजाब विधानसभा के 64 - लुधियाना पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से आगामी उपचुनाव के लिए भारत भूषण आशु को पार्टी उम्मीदवार के रूप में नामित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिसके चलते अब भारत भूषण आशु लुधियाना उपचुनाव में उतरेंगे। कांग्रेस ने इस संबंधी एक पत्र जारी कर सूचित किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पंजाब विधानसभा के 64 - लुधियाना पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से आगामी उपचुनाव के लिए भारत भूषण आशु को पार्टी उम्मीदवार के रूप में नामित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
बता दें कि कांग्रेस ने भारत भूषण आशु, जोकि पार्टी के पुराने सिपाही हैं, को अपना उम्मीदवार ऐलाना है। वैसे तो हर पार्टी इस सीट को जीतने के लिए हरसंभव प्रयासों में जुटी हैं, लेकिन अब देखना यह है कि आखिर यह सीट किस पार्टी के खाते में जाती है।