Edited By Urmila,Updated: 31 Aug, 2025 03:29 PM

फिरोजपुर रोड़ पी.ए.यू. गेट न 2 के सामने स्थित ली बैरन होटल में एक रिसेप्शन के दौरान काला सूट पहने एक चोर ने स्टेज की सामने की टेबल पर रखे 2 पर्स चोरी कर लिए।
लुधियाना (तरुण) : फिरोजपुर रोड़ पी.ए.यू. गेट न 2 के सामने स्थित ली बैरन होटल में एक रिसेप्शन के दौरान काला सूट पहने एक चोर ने स्टेज की सामने की टेबल पर रखे 2 पर्स चोरी कर लिए। पर्स में करीब 3 लाख रुपए कैश, शगुन के लिफाफे, सोने व चांदी के आभूषण थे। शतिर चोर ने चंद पलों में ही बड़ी सफाई से वारदात को अंजाम दिया है जिसमें उसके 2 अन्य साथी भी शामिल थे। जबकि पीड़ित ने ली बैरन होटल के वेटर व कर्मचारी की संल्पिता होने की बात कही है। सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस मौके पर पहुंची।
भाई रंधीर सिंह नगर निवासी पीड़ित नरिन्द्र कुमार ने बताया कि करीब एक महीना पहले उसकी बेटी वंदना की शादी यूरोप में साइप्रस के रहने वाले कुलविन्द्र सिंह के साथ हुई है। शादी के बाद बेटी और दामाद लुधियाना आए। इसी खुशी में बेटी के शदी का रिसेप्शन 29 अगस्त की रात्रि फिरोजपुर रोड़ स्थित स्थित होटल ली बैरन में रखा गया था।
काफी मेहमान व रिशेतदार शादी में शामिल हुए। जब उसकी पत्नी सुनीता रिशेतदारों से मिलने जुलने में मशरुफ थी । तभी काले रंग का सूट कोट पैंट पहने एक चोर उसकी पत्नी सहित उसकी भाभी का पर्स चोरी कर लिया ओर तुरंत होटल से बाहर निकल गया। पर्स में करीब 3 लाख रुपए कैश, 30 से अधिक शगुन के लिफाफे, 3 सोने की अंगूठियां व चांदी के आभूषण थे। जबिक उसकी नेहा भाभी के पर्स में हजारों रुपए थे।
चोरी की घटना होटल में लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज में कैद हुई है जिसमें काले रंग का कोर्ट पैंट पहने एक चोर पर्स चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहा है। चोर ने बड़ी सफाई से टेबल पर पड़े दोनों पर्स को कोर्ट के नीचे छिपाया ओर बड़े इत्मिनान से होटल से बाहर निकल कर फरार हो गया। पीड़ित नरिन्द्र का कहना है कि चोर के 2 अन्य साथी होटल के बाहर खड़े इंतजार कर रहे थे। जबिक उन्होंने होटल के भीतर कार्य कर रहे वेटर व अन्य स्टाफ पर वारदात में संल्पित होने का शक जाहिर किया है। जांच अधिकारी मोहन लाल ने बताया कि पुलिस ने नरिन्द्र कुमार के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
वारदात के बाद नही हुआ फोटो सैशन
शातिर चोर ने रात्रि करीब साढे़ 10 बजे पर्स चोरी कर वारदात को अंजाम दिया। जिसके 5 मिनट के बाद ही पीड़ित के परिवार को पर्स चोरी होने का पता चल गया। बड़े अरमान से बेटी का रिसेप्शन करने वाले नरिन्द्र कुमार सहित पूरे परिवार में मातम छा गया जिसके बाद बेटी की शादी के रिसेस्पशन में होने वाला फोटो सैशन भी नही हुआ। रिश्तेदारों का कहना था वारदात के बाद उनका मन काफी दुखी था जिस कारण चेहरे लटके हुए थे ओर फोटो सैशन नही हुआ।
48 घंटे बीते, पुलिस के हाथ खाली
वारदात को 48 घंटे से अधिक बीत चुके है परंतु पुलिस के हाथी खाली है जबकि वारदात को अंजाम देने के बाद शातिर चोर बड़े आराम से वहां से फरार हुआ जिससे प्रतीत होता है कि चोरों के हौंसले काफी बुलंद थे जबकि इस संबधी थाना डिवीजन नंबर 5 प्रभारी इंस्पैक्टर विक्रमजीत सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया परंतु उन्होंने मोबाइल पिक नही किया। वहीं इस संबधी जांच अधिकारी मोहन लाल ने बताया कि होटल ली बैरन में फंक्शन के दौरान काले कपड़े पहने एक चोर ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने होटल मैनेजमेंट को सी.सी.टी.वी फुटेज देने के लिए कहा है। जल्द ही उन्हें सी.सी.टी.वी. फुटेज मिल जाएगी जिस प्रकार से वारदात को अंजाम दिया गया है,उससे प्रतीत होता है कि चोरों की संख्या एक से अधिक है। फिलहाल पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here