Edited By Urmila,Updated: 01 Sep, 2025 06:00 PM

पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण बुड्ढा नाले का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसके चलते आज लुधियाना के कई इलाकों में बुड्ढा नाला उफान पर आ गया।
लुधियाना (अशोक/स्याल): पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण बुड्ढा नाले का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसके चलते आज लुधियाना के कई इलाकों में बुड्ढा नाला उफान पर आ गया। इसी तरह, श्रृंगार सिनेमा रोड के पास नाले के किनारे बसे न्यू शिवाजी नगर, गली नंबर 3 में नाले का गंदा पानी पहले गलियों में और फिर लोगों के घरों में आ गया। इससे इलाके के लोग काफी परेशान हैं।
नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में घुसने से गंदगी के कारण बदबू आ रही है। बिजली गुल होने से लोगों के इनवर्टर की बैटरियां भी खत्म हो गई हैं। इलाके के लोगों को डर है कि अगर जल्द ही इस गंदे पानी की निकासी नहीं की गई, तो कोई बीमारी फैल सकती है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या से राहत दिलाने की अपील की है।
इसी तरह शिवपुरी इलाके में एक पुराने नाले का पानी लोगों के घरों में घुस गया। लोगों को खुद को बचाने के लिए घर का सामान उठाकर बाहर निकालना पड़ा। इसके अलावा, शहर में कई जगहों पर दीवारें गिरने की खबरें आई हैं, जिससे कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here