Edited By Urmila,Updated: 26 Mar, 2025 01:05 PM

पंजाब बजट सत्र के दौरान पंजाब में स्कूली शिक्षा और विद्यार्थियों के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं।
चंडीगढ़: पंजाब बजट सत्र के दौरान पंजाब में स्कूली शिक्षा और विद्यार्थियों के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं। बजट भाषण पढ़ते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि स्कूल ऑफ एमिनेंस और स्कूल ऑफ ब्रिलियंस उत्कृष्टता केंद्र के रूप में कार्य करेंगे।
425 प्राइमरी स्कूलों को स्कूल ऑफ हैप्पीनेस में बदला जा रहा है। 4,098 सरकारी स्कूलों में सौर पैनल पहले ही लगाए जा चुके हैं तथा इसे और आगे बढ़ाने की योजना है। स्कूलों की सफाई और सुरक्षा के लिए कैंपस मैनेजर, सुरक्षा गार्ड, चौकीदार और सफाईकर्मी नियुक्त किए जाएंगे।
हरपाल चीमा ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान1240 करोड़ रुपए की पी.एम. पोषण योजना 466 करोड़ रुपए, मुफ्त किताबें 75 करोड़ और विद्यार्थियों के लिए 35 करोड़ रुपए जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं पहुंच योग्य एवं एक समान शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here