Edited By Kamini,Updated: 12 Dec, 2025 05:38 PM

बिजली बिलों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : बिजली बिलों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। चंडीगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं के लिए नए साल से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जनवरी 2026 से चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (CPDL) सभी घरेलू और गैर-रिहायशी उपभोक्ताओं के लिए मासिक बिजली बिल जारी करेगा। यह नई व्यवस्था मौजूदा द्विमासिक (2 महीने में एक बार) आने वाले बिलों की प्रणाली की जगह लेगी, जिससे उपभोक्ताओं को भारी भरकम एकमुश्त बिलों से राहत मिलने की उम्मीद है।
फिलहाल शहर के 2.35 लाख उपभोक्ताओं में से लगभग 5 हजार हाई-टेंशन, औद्योगिक, व्यावसायिक, थोक सप्लाई और कृषि उपभोक्ताओं को ही हर महीने बिल मिलता है। बाकी सभी उपभोक्ताओं को 2 महीने में एक बार बिल जारी किया जाता है। मासिक बिलिंग प्रणाली को संयुक्त बिजली नियामक आयोग (JERC) के निर्देशों के तहत लागू किया जा रहा है। CPDL अधिकारियों के अनुसार, यह बदलाव संचालन की दक्षता बढ़ाएगा और पूरी बिलिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता को मजबूत करेगा।
इसके साथ ही, उपभोक्ताओं के लिए एक और सुविधा जोड़ी गई है। अब डुप्लीकेट बिल घर बैठे, उपभोक्ता के मोबाइल फोन पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होंगे। अधिकारियों के मुताबिक, इससे उपभोक्ताओं को बिल की कॉपी के लिए दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। नई व्यवस्था से उपभोक्ताओं को न सिर्फ आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि बिलिंग प्रक्रिया और भी आसान और सुगम हो जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here