Edited By Kalash,Updated: 23 Mar, 2025 06:31 PM

जालंधर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है।
जालंधर : जालंधर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार जालंधर के 2 पुलिसकर्मियों को सीपी धनप्रीत कौर ने सस्पेंड कर दिया है। खबर मिली है कि थाना कैंट के एस.एच.ओ. व सिपाही जसपाल सिंह को सस्पेंड किया गया है।
बता दें कि जालंधर कैंट के एक युवक की आत्महत्या का मामला गर्मा गया था। आरोप थे कि पुलिसकर्मियों ने युवक को अवैध कस्टडी में ले उससे रिश्वत वसूली थी और बाद में रिश्वत के पैसे लौटान की बात सामने आई थी। इस मामले में जालंधर की सीपी धनप्रीत कौर ने बड़ी कार्रवाई की और पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
वहीं इस मामले में मृतक युवक का भाई मीडिया के सामने आया। उनसे बताया कि बीते दिनों पुलिस उसके भाई को नशा बेचने के आरोप में थाने लेकर गई थी। इस दौरान उसके भाई को टार्चर किया गया था। उसके भाई से पुलिस को सामान बरामद नहीं हुआ था पर फिर भी उसे झूठे मामले में फंसाने की बाच पुलिसकर्मियों द्वारा कही जा रही थी। उसके भाई को छोड़ने के लिए व मामले को निपटाले के बदले में 40 हजार रुपए की मांग की गई थी और फिर 35 हजार रुपए लेकर उसके भाई को छोड़ा गया था। इसके बाद अगले दिन युवक ने आत्महत्या कर ली थी। पीड़ित के भाई का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में थाने के एस.एच.ओ. द्वारा उनका सहयोग किया जा रहा है और एस.एच.ओ. ने उनके साथ कोई धक्केशाही नहीं की है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई कर उन्हें इंसाफ दिलाया जाना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here