Edited By Kalash,Updated: 03 Apr, 2025 10:50 AM

जिले की तहसीलों व सब-तहसीलों में कार्यरत ई-स्टांप पेपर विक्रेताओं की आई.डी. गत दिन भी ब्लाक रही जिस कारण वह लोगों को ई-स्टांप की बिक्री नहीं कर सके।
जालंधर (चोपड़ा): जिले की तहसीलों व सब-तहसीलों में कार्यरत ई-स्टांप पेपर विक्रेताओं की आई.डी. गत दिन भी ब्लाक रही जिस कारण वह लोगों को ई-स्टांप की बिक्री नहीं कर सके। एक तरफ ई-स्टांप विक्रेताओं के कारोबार बंद रहने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहीं सुविधा केंद्रों और स्टॉक होल्डिंग में ई-स्टांप को खरीदने वालों की भीड़ दिन भर उमड़ी रही। लोग विभिन्न सरकारी कामों को कराने को लेकर एप्लीकेशन में एफिडेविट लगाने को लेकर ई-स्टांप की खरीद करते रहे।
हालांकि लोगों को कुछ जद्दोजहद के बाद ई-स्टांप तो मिल रहे थे और वह एफिडेविट, सर्टिफिकेट अप्लाई करने को लेकर कम दरों वाले ई-स्टांप लेकर अपने काम निपटा रहे थे। लेकिन बड़े ई-स्टांप को लेकर होने वाली दिक्कत के कारण कल भी सब रजिस्ट्रार-1 और सब रजिस्ट्रार-2 कार्यालयों का कामकाज प्रभावित रहा। इसके चलते हो सकता है कि लोगों को आज भी परेशानी का सामना करना पड़े।
वहीं दूसरी तरफ लाइसैंस रिन्यू न हो पाने के कारण ई-स्टांप पेपर विक्रेता अपनी आई.डी खुलवाने की खातिर एस.आर.सी ब्रांच के अलावा उच्च अधिकारियों के कार्यालयों का दरवाजा खटखटाते रहे। परंतु अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद देर शाम तक उनकी आई.डी ब्लाक ही रही। रजिस्ट्रार जालंधर -1 में 71 आवेदकों ने ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ली और प्रॉपर्टी संबंधित दस्तावेजों में ज्यादातर दस्तावेज तबदील मलकियत, वसीयत, पॉवर ऑफ अटॉर्नी, एग्रीमेंट के अलावा केवल 22 रजिस्ट्रियां ही हो सकी। वहीं सब रजिस्ट्रार जालंधर-2 में आज 42 आवेदकों ने ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट ली जिनमें से केवल 17 रजिस्ट्रियां हुई बाकी की अप्वाइंटमैंट लेने वाले आवेदकों ने अन्य दस्तावेजों की ऑनलाइन अप्रूवल कराई।
सुविधा केंद्र से कोई भी व्यक्ति मात्र 10 रुपए अतिरिक्त शुल्क देकर 2 लाख रुपए तक का ले सकता है ई-स्टांपः बहादुर सिंह
जिला प्रशासनिक काम्पलैक्स में स्थित सुविधा केंद्र में मौजूद डिस्ट्रिक्ट मैनेजर बहादुर सिंह ने बताया कि सुविधा केंद्र में लोग आकर ई-स्टांप खरीद रहे हैं। तहसील काम्पलैक्स में लाइसैंस लेकर ई-स्टांप बेचने वाले की आई.डी ब्लॉक होने के कारण जिला के सभी 35 सुविधा केंद्रों में ई-स्टांप खरीदने वालों की भीड़ में इजाफा हुआ है लेकिन सुविधा केंद्र में लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जा रही है।
उन्होंने है कि सुविधा केंद्र में कोई भी व्यक्ति 50 से 2 लाख रुपए तक का स्टांप खरीद सकता है। कोई भी छोटा अथवा 2 लाख रुपए तक बड़ा ई-स्टांप ही क्यों न हो, सुविधा केंद्र में बनती रकम के अलावा केवल 10 रुपए अतिरिक्त शुल्क ही वसूला जाता है। जैसे कि 20 रुपए का ई-स्टांप हो तो खरीदार से 60 रुपए और 2 लाख रुपए का ई-स्टांप हो तो खरीदार से केवल 2 लाख 10 रुपए ही लिए जाते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here