Edited By Urmila,Updated: 26 Mar, 2025 03:20 PM

सरकारी बीमा कंपनियों के कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय के बाहर भारी संख्या में एकत्रित होकर रोष प्रदर्शन किया
जालंधर (पुनीत): सरकारी बीमा कंपनियों के कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय के बाहर भारी संख्या में एकत्रित होकर रोष प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि लंबित मांगों को लेकर 27 मार्च को देशव्यापी हड़ताल की जा रही है और मांगें पूरी न होने तक संघर्ष जारी रखा जाएगा।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनका वेतन संशोधन अगस्त 2022 से लंबित है, जिसे केंद्र सरकार की वित्त मंत्रालय द्वारा अब तक स्वीकृति नहीं मिली है। इसके अलावा, उन्होंने पारिवारिक पैंशन को 15 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने की मांग की है, जैसा कि बैंकों और भारतीय जीवन बीमा निगम (एल.आई.सी.) में पहले ही लागू किया जा चुका है।
प्रदर्शनकारियों ने मांग रखते हुए कहा कि जनरल इंश्योरेंस की चारों कंपनियों को मिलाकर एक कंपनी बनाई जाए, ताकि आम जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें। इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कामरेड अनिल चोपड़ा, योगेश बग्गा, नरेश कुमार, अजय मल्होत्रा सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here