Edited By Urmila,Updated: 02 Apr, 2025 01:01 PM

पंजाब सरकार द्वारा 2016 में बनाए गए सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट रूल्स के तहत प्लास्टिक लिफाफों पर लगाए गए प्रतिबंध को लागू करते समय जालंधर नगर निगम ने पिछले सालों दौरान कई टन प्रतिबंधित प्लास्टिक के लिफाफे इत्यादि जब्त किए थे।
जालंधर (खुराना): पंजाब सरकार द्वारा 2016 में बनाए गए सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट रूल्स के तहत प्लास्टिक लिफाफों पर लगाए गए प्रतिबंध को लागू करते समय जालंधर नगर निगम ने पिछले सालों दौरान कई टन प्रतिबंधित प्लास्टिक के लिफाफे इत्यादि जब्त किए थे। चौंकाने वाली बात यह है कि लाखों रुपए मूल्य का यह माल स्टाफ द्वारा खुर्द-बुर्द कर दिया गया परंतु आजतक किसी को जवाबदेह नहीं बनाया गया ।
सूत्रों के मुताबिक, या तो यह प्लास्टिक बाजार में बेच दिया गया या सस्ते दामों पर उसी व्यक्ति को लौटा दिया गया, जिससे इसे जब्त किया गया था। नतीजतन, तहबाजारी के स्टोर रूम में अब प्रतिबंधित प्लास्टिक न के बराबर बचा है, जबकि रिकॉर्ड में टनों के हिसाब से जब्ती दर्ज है। इस मामले को मेयर वनीत धीर के संज्ञान में लाया गया, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों से जवाब तलब किया। हालांकि, स्टाफ ने गोलमोल जवाब देकर मामले को टालने की कोशिश की।
इस चोरी को देखते हुए मेयर वनीत धीर ने एक फूलप्रूफ सिस्टम तैयार किया है। इसके तहत अब जब्त किए गए प्रतिबंधित प्लास्टिक को क्रश करने के लिए श्रेडिंग मशीन खरीदी जाएगी, ताकि इसे दोबारा बाजार में आने से रोका जा सके। माना जा रहा है कि प्लास्टिक को क्रश करने के बाद उससे कई तरह के उत्पाद बनाए जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here