Edited By Urmila,Updated: 01 Sep, 2025 10:51 AM

उत्तरी भारत में लगातार हो रही बारिश ने जालंधर शहर की हालत दयनीय बना दी है। शहर की बची-खुची सड़कें भी इस सीजन की बरसात में जानलेवा गड्ढों में बदल गई हैं।
जालंधर : उत्तरी भारत में लगातार हो रही बारिश ने जालंधर शहर की हालत दयनीय बना दी है। शहर की बची-खुची सड़कें भी इस सीजन की बरसात में जानलेवा गड्ढों में बदल गई हैं। इन गड्ढों से वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल राहगीरों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। ऐसे में जालंधर के नकोदर चौक से भयानक मंजर की खबर सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नकोदर चौक टी.वी. सेंटर के सामने ट्रक सड़क में धंस गया है। ट्रक धंसने के कारण वह एक तरफ पलट गया। इस दौरान ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई जिससे लोगों के लिए मुसबीत खड़ी हो गई।

इस दौरान मंजर देख लोग सहम गए। क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकाला गया। इस दौरान यातायात भी काफी प्रभावित हुआ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here