Edited By Vatika,Updated: 23 Aug, 2025 12:38 PM

होशियारपुर जालंधर मार्ग पर स्थित गांव मंडियाला में एल.पी.जी. गैस
जालंधर/होशियारपुर : होशियारपुर जालंधर मार्ग पर स्थित गांव मंडियाला में एल.पी.जी. गैस का भरा टैंकर और पिकअप वैन के बीच भीषण टक्कर होने से बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा रात के समय हुआ, जिससे उठती आग और लगातार हो रहे विस्फोट से ग्रामीण दहशत में आ गए और लोग अपने घरों से बाहर खेतों की ओर भागे। हादसे को बयां करती भयावह तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरें देखकर हर किसी की रूह कांप गई।

हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। स्थानीय निवासियों और प्रशासन ने घटनास्थल पर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन ज़िला प्रशासन से नाराज़ लोगों ने अब होशियारपुर-जालंधर रोड जाम कर दिया है। लोग गांव मंडियाला में बैठ गए हैं और उनका कहना है कि जब तक प्रशासन कार्रवाई नहीं करता, वे सड़क से नहीं हटेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि घायलों की हालत भी बेहद गंभीर है। प्रत्यक्षदर्शी गुरप्रीत गोल्डी और रमेश ने बताया कि आग की लपटें 4 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थीं। कई घर जलकर खाक हो गए।
गौरतलब है कि होशियारपुर में रसोई गैस से भरे एक टैंकर में विस्फोट हो गया। एक मिनी ट्रक से टकराने के बाद टैंकर पलट गया। गैस लीक होने के बाद आग इतनी तेज़ी से फैली कि आसपास का इलाका इसकी चपेट में आ गया। घरों में सो रहे लोग झुलस गए। लोग जान बचाने के लिए घरों से बाहर भागे। दमकल, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। लोगों को तुरंत उनके घरों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। मरीजों की संख्या ज़्यादा होने के कारण अस्पताल में बिस्तरों की कमी हो गई। एक बिस्तर पर दो-दो मरीजों को रखकर इलाज शुरू किया गया। इस हादसे में 30 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।



