Jalandhar : गुरु कृपा पार्किंग का ठेकेदार खुलकर आया सामने, MLA Raman Arora को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

Edited By Urmila,Updated: 05 Sep, 2025 12:18 PM

sensational disclosure made about mla raman arora

गुरु कृपा पार्किंग के ठेकेदार रमेश कुमार पुत्र जनक दास निवासी बी.एक्स-125 लम्मा पिंड चौक जालंधर से आम आदमी पार्टी का जालंधर सैंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा हर महीने से 25 से 30 हजार रुपए जबरन वसूल करता था।

जालंधर (महेश, भारद्वाज, जतिंद्र) : गुरु कृपा पार्किंग के ठेकेदार रमेश कुमार पुत्र जनक दास निवासी बी.एक्स-125 लम्मा पिंड चौक जालंधर से आम आदमी पार्टी का जालंधर सैंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा हर महीने से 25 से 30 हजार रुपए जबरन वसूल करता था। इस बात का खुलासा ठेकेदार रमेश कुमार द्वारा थाना रामा मंडी की पुलिस को दी गई शिकायत में किया गया, जिसके बाद थाना रामा मंडी में थाना प्रभारी एस.आई. मनजिंदर सिंह द्वारा मामले की जांच करने के बाद विधायक रमन अरोड़ा के खिलाफ 308(2), 308(6), 351 बी.एन.एस. के तहत 253 नंबर एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई।

इस नए मामले में थाना रामा मंडी की पुलिस ने विधायक रमन अरोड़ा को माननीय जज रामपाल की अदालत में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। उसे  सुबह प्रोडक्शन वारंट पर नाभा जेल से कमिश्नरेट पुलिस जालंधर लेकर आई थी। एस.एच.ओ. रामा मंडी मनजिंदर सिंह ने बताया है कि ठेकेदार रमेश कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि उक्त पार्किंग का ठेका उसके पास पिछले करीब 4 साल से है। वह पार्किंग में ट्रक खड़े कर पर्ची काटता है।

पीड़ित ने कहा कि वर्ष 2022 में आप पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा ने उसे अपने आफिस बुलाया और उसके कहा कि 25 से 30 हजार रुपए प्रति महीना उसे दिया करे नहीं तो वह उसे किसी झूठे केस में फंसा देगा। उसे काफी डराया- धमकाया गया और यहां तक कहा कि वह उसके परिवार को भी किसी मामले में फंसा देगा।

ठेकेदार ने कहा कि वह विधायक रमन अरोड़ा को यह कहकर वापस आ गया कि वह सोचकर बताएगा। फिर एक दिन उसे व्हाट्सएप काल (98786-65865) से आई, जिसमें विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि वह उसे बताता है कि एम.एल.ए. की पावर क्या होती है। उसे दोबारा डराया-धमकाया और उसे और उसके परिवार को जान-माल की नुक्सान पहुंचाने की धमकियां दीं, जिसके बाद वह विधायक की धमकियों से काफी डर गया और उसने प्रति महीने विधायक को 30 हजार रुपए देने शुरू कर दिए। कई बार उससे 50 हजार रुपए भी लिए गए। पैसे देने के बाद भी विधायक ने उसे 2 बार धमकी दी कि अगर उसने किसी से कोई बात की तो वह उसका हश्र बहुत बुरा करेगा। विधायक की धमकियों से वह और उसका परिवार सहम गया। इसलिए वह डर के मारे विधायक को लगातार हर महीने पैसे देता रहा। उसने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई।

सी.आई.ए.स्टाफ की कस्टडी में रखा गया 

विधायक रमन अरोड़ा का सिविल अस्पताल से मेडिकल करवाने के बाद उसे सी.आई. स्टाफ की कस्टडी में रखा गया है, जहां पर उससे 3 दिन के पुलिस रिमांड दौरान कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। पहले विधायक रमन अरोड़ा को कोर्ट में पेश करने के बाद थाना रामा मंडी (सूर्या एन्क्लेव) में लाया जाना था लेकिन यहां लाने की बजाय उसे सी.आई.ए. ले गए। एस.एच.ओ. रामा मंडी ने कहा कि लोगों को डरा-धमका कर उनसे लिए गए पैसों व जमीन की रिकवरी करने के लिए उससे पूछताछ जारी है।

जिस थाने में लोगों पर दर्ज करवाए जाते थे झूठे केस, वहां खुद पर दर्ज हुई एफ.आई.आर.

कोई समय था जब विधायक रमन अरोड़ा अपनी पावर दिखाते हुए लोगों पर थाना रामा मंडी में झूठे केस दर्ज करवाया करता था, वहीं आज उसके खुद के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज हो गई है और उसी थाने की पुलिस ने ही उसे गिरफ्तार किया है। इसे कहते हैं कि एक दिन समय जरूर बदलता है लेकिन कब और कैसे, यह तो समय ही बताता है। थाना रामा मंडी की पुलिस भी विधायक रमन अरोड़ा के दबाव में आकर बेकसूर लोगों से धक्केशाही कर देती थी और आज उसी पुलिस ने विधायक पर कड़ा शिकंजा कस दिया।

परिवार के लोग मिलने के लिए करते रहे कोशिशें, लेकिन मिल नहीं पाए

विधायक रमन अरोड़ा को हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर उसके परिवार में एक खासा खुशी का माहौल था और उसके कुछ प्रशंसकों ने अपनी फेसबुक पर भी जमानत मिलने को लेकर विधायक को बधाई दी थी लेकिन जब रमन अरोड़ा को गत दिन सुबह जालंधर पुलिस ने नाभा जेल से उठा लिया तो विधायक के परिवार में एक तरह से मातम सा छा गया। विधायक को जब कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस अपने साथ ले गए तो उसके परिवार वालों ने उसे काफी मिलने की कोशिश की, लेकिन वह मिल नहीं पाए। रात तक वह प्रयास करते रहे। पुलिस ने परिवार को यह भी पता नहीं लगने दिया कि विधायक रमन अरोड़ा को रखा कहां गया है?

विधायक रमन अरोड़ा ने सरकार व पुलिस पर लगाया धक्केेशाही का आरोप

 विधायक रमन अरोड़ा को जब सीनियर पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में माननीय अदालत में पेश करने के लिए लेकर जा रहे थे तो उनसे मीडिया ने बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें मीडिया से बात नहीं करने दी और उसे दोनों तरफ से पकड़ कर खींचते हुए अपने साथ ले गए।

नए मामले में गिरफ्तारी होने पर विधायक का चेहरा पूरी तरह से उड़ा हुआ था और हालत इतनी बिगड़ी हुई दिखाई दे रही थी, जितनी साढे़ 3 महीने में जेल में भी कभी नहीं बिगड़ी होगी। उन्हें दोबारा फिर 106 दिन वाली जेल दिखाई दे रही थी। विधायक अरोड़ा कोर्ट में जाते हुए मीडिया को बोलते जा रहे थे कि सरकार व पुलिस उनके साथ धक्का कर रही है जो कि ठीक नहीं है। लेकिन वहां पर मौजूद कुछ लोग यह कहते भी सुने गए कि विधायक साहिब 2022 से लेकर आप ने जो लगातार अपने हलके के लोगों के साथ धक्केशाही की है, यह उसी का ही परिणाम है। छोटे से लेकर बड़े तक किसी को भी आप ने नहीं बख्शा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!