Edited By Kamini,Updated: 29 Mar, 2025 05:30 PM

शहर में पूर्व विधायक व एसएचओ में तीखी बहस हो गई। जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक शीतल अंगुराल व भार्गव कैंप के एसएचओ आमने-सामने हो गए
जालंधर : शहर में पूर्व विधायक व एसएचओ में तीखी बहस हो गई। जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक शीतल अंगुराल व भार्गव कैंप के एसएचओ आमने-सामने हो गए और जब बीजेपी नेताओं को इस बारे में पता चला तो 'आप' के पूर्व सांसद सुशील रिंकू व कई पार्षद थाने में पहुंचे और एसएचओ के खिलाफ प्रदर्शन किया है। बता दें कि 'आप' के पूर्व सांसद सुशील रिंकू व विधायक शीतल अंगुराल अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
पूर्व सांसद व एसएचओ की बीच गहमा गहमी होने के सूचना मिली तो एसीपी वेस्ट मौके पर पहुंचे और मामले को संभाला। एसीपी वेस्ट ने किसी तरह प्रदर्शन को खत्मा और मामला शांत करवाया। इस दौरान जालंधर से पूर्व सांसद रिंकू ने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं के साथ पुलिस गलत व्यावहार कर रही है, जोकि निंदनीय है। बीजेपी पार्टी किसी भी नशा बेचने वाले के साथ नहीं खड़ी है। पंजाब पुलिस की चलाई मुहिम में भी बीजेपी साथ दे रही है। लेकिन पंजाब पुलिस पार्टी बाजी न करे। पूर्व सांसद रिंकू ने कहा कि जब पूर्व विधायक शीतल अंगुराल थाना भार्गव पहुंचे तो एसएसओ द्वारा गलत व्यावहार किया गया।
वहीं इस मामले में पूर्व विधायक शीतल अंगुराल का कहना है कि, हमारी पार्टी की वर्कर व पार्षद सोनिया पाहवा के पति संदीप पाहवा के साथ पुलिस ने बुलाया और उनके साथ गलत बर्ताव किया गया। इसके बाद पार्टी वर्कर व नेता इकट्ठे होकर थाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ आम आदमी पार्टी का एक्शन सही है। लेकिन पार्टी के कई नेता इस एक्शन की आड़ में हमारी पार्टी के नेताओं को जानबूझ के परेशान कर रहे हैं। जोकि बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here