Edited By Vatika,Updated: 03 Apr, 2025 09:50 AM

जालंधर के लोगों के लिए जरूरी खबर है।
जालंधरः जालंधर के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, 3 अप्रैल को 66 के.वी. टी.वी. सैंटर सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. तेज मोहन नगर, न्यू अशोक नगर, लिंक रोड, परूथी अस्पताल सहित विभिन्न फीडरों के अंतर्गत आते दर्जनों इलाकों की बिजली सप्लाई सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बंद रखी जाएगी।
इसी के चलते बस्ती शेख अड्डा, चिट्टा स्कूल, अवतार नगर गली नंबर 0 से 13, मौचियां मोहल्ला, तेज मोहन नगर, अशोक नगर, दयाल नगर, नकोदर चौक, लाजपत नगर, खालसा स्कूल मार्कीट, लिंक रोड, अबादपुरा, डी-मार्ट-स्पोर्टस मार्कीट, अवतार नगर, अशोक नगर, टैगौर नगर, निजातम नगर व आसपास के इलाके प्रभावित रहेंगे।