Edited By Kamini,Updated: 21 Mar, 2025 12:24 PM

पंजाब में नशे के विरुद्ध मान सरकार का एक्शन लगातार जारी है। इसी बीच जालंधर में एक बार फिर नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजल एक्शन देखने को मिला है।
जालंधर : पंजाब में नशे के विरुद्ध मान सरकार का एक्शन लगातार जारी है। इसी बीच जालंधर में एक बार फिर नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजल एक्शन देखने को मिला है। मिली जानकारी के अनुसार, शहर में आज सुबह-सुबह भार्गव कैंप इलाके में पुलिस पहुंची और नशा तस्करी की कमाई से बनाए गए 2 घरों पर डिच मशीन चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, 3 भाईयों रोहित, जितेंद्र व वरिंदर सिंह उर्फ मोला के भार्गव कैंप में स्थित घरों को तोड़ा गया है, जोकि बड़े ड्रग तस्कर हैं। तीनों भाई नशा तस्करी के कई मामलों में नामजद हैं।
पहले इन नशा तस्करों को 12.30 बजे तक का समय दिया गया था कि घर को खाली कर दिया जाए। लेकिन इससे पहले पुलिस इलाके में डिच मशीने लेकर चली गई और देखते ही दखते घरों तोड़ दिया। भारी पुलिस फोर्स सुबह ही इलाके में तैनात कर दी गई। इन्हें कई भारी नशा बेचने से रोका गया लेकिन इसके बावजूद ये बाज नहीं आ रहे थे, जिसके उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बता दें कि तीनों भाइयों में वरिंदर सिंह उर्फ मोला को हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में 1 किलो हेरोइन समेत गिरफ्तार किया गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here