Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 May, 2025 08:37 PM

जालंधर शहर के साथ-साथ पंजाब के कई इलाकों में रात 8 बजे से ब्लैकआऊट हो चुका है।
पंजाब डैस्क : जालंधर शहर के साथ-साथ पंजाब के कई इलाकों में रात 8 बजे से ब्लैकआऊट हो चुका है। शहर के हर गली मोहल्ले व सड़कों पर अंधेरा पसर गया है। लोग बिल्कुल घरों में दुबक गए हैं। हालांकि कुछ लोग सड़कों पर मौजूद हैं, लेकिन शहर में पूरी तरह से अँधेरा छा गया है। बिजली विभाग की तरफ से पूरे शहर की लाइट बंद कर दी गई है, ताकि पूरी तरह से ब्लैकआऊट किया जा सके। प्रशासन के आदेशों के तहत रात 8 से 9 बजे तक ब्लैकआऊट के निर्देश हैं, जिसके तहत लोगों को घरों के इन्वर्टर से लेकर जैनरेटर तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से कहा है कि इस ब्लैकआऊट से लोगों को घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। यह सिर्फ एक रिहर्सल है, ताकि यदि पंजाब में युद्ध की स्थिति बनती है तो शहर को टार्गेट से बचाया जा सके।