Jalandhar का यह इलाका सील, भारी पुलिस बल तैनात...हो गया बड़ा Action

Edited By Kamini,Updated: 30 Apr, 2025 04:39 PM

this area of  jalandhar is sealed

शहर के एक इलाके को पूरी तरह से सील करके बड़ी कार्रवाई की गई है।

जालंधर : शहर के एक इलाके को पूरी तरह से सील करके बड़ी कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक, नशे के खिलाफ जंग के तहत आज पुलिस ने जालंधर के मकसूदां के नजदीक वेरका मिल्क प्लांट के नजदीक नशा तस्कर दिलीप सिंह उर्फ ​​दीपा के मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इस मामले में एसीपी आतिश भाटिया ने बताया कि पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों पर तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा और इलाके को सील भी कर दिया गया। दिलीप के खिलाफ एक अवैध बिल्डिंग को लेकर शिकायत मिली थी, जिसके चलते कार्रवाई की गई हैं।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक, दिलीप के खिलाफ 11 मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, हत्या और एनपीएस एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। अदालत ने दिलीप को 11 में से 6 मामलों में सजा सुनाई है। आरोपियों के पास से 3 पिस्तौल भी बरामद की गई हैं। सरकार द्वारा कार्रवाई करने से पहले ही दिलीप और उसके परिवार ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाई थी। इस दौरान परिवार को हिरासत में ले लिया गया, जिसके बाद उनके घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया और छोड़ दिया गया।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, परिवार को 3 बार नोटिस जारी किया गया। जिसमें एक बार उन्हें सुनवाई के लिए बुलाया गया था। इस दौरान परिजनों ने नक्शा सहित अन्य संबंधित दस्तावेज नहीं दिखाए। इसी के चलते आज बड़ी कार्रवाई की गई है। वहीं, एनडीपीएस एक्ट मामले की जानकारी देते हुए दिलीप सिंह दीप की पत्नी ने बताया कि उन्होंने इसे 2015 में खरीदा था। महिला ने बताया कि उनके पास मकान के सभी दस्तावेज हैं। जब वह कुंवारी थी, उसके पिता ने उसके लिए एक घर खरीद कर दिया था। कल रात साढ़े नौ बजे पुलिस अधिकारी आए और कहा कि सुबह तक मकान खाली कर देना चाहिए, क्योंकि सुबह मकान पर कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

वहीं, आपको बता दें कि, शहर के अशोक विहार में रहती ड्रग लेडी निशा के घर नगर निगम ने पीला पंजा चलाया है। बताया जा रहा है कि निशा के खिलाफ थाना एक और थाना मकसूदां में ड्रग के कई केस दर्ज थे। वह मूल रूप से नेपाल की रहनी वाली है जिसने नेपाल में भी ड्रग मनी से आलीशान घर बना रखा है। बताया जा रहा है कि निशा ने घर बनाने के लिए अवैध निर्माण करवा रखा था। इसके साथ ही निगम ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी डेढ़ मरला इलाके में भी एक नशा तस्कर के घर बुलडोजर चलाया है। निशा के दो बेटे थे और जिनमें से एक ने ट्रेन आगे कूद कर जान दे थी जबकि एक की मौत कुछ दिन पहले ही हुई है। ट्रेन आगे कूदने वाला निशा का बेटा इंजीनियरिंग कर रहा था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

184/5

18.1

Punjab Kings

Chennai Super Kings are 184 for 5 with 1.5 overs left

RR 10.17
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!