Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 May, 2025 06:45 PM

गुड़गांव से कटरा जा रही एक निजी कंपनी की बस में बम होने की अफवाह के कारण बस को समराला में रोक दिया गया।
समराला (वर्मा सचदेवा): गुड़गांव से कटरा जा रही एक निजी कंपनी की बस में बम होने की अफवाह के कारण बस को समराला में रोक दिया गया। दरअसल, बस के कंडक्टर को एक फोन आया जिसमें कहा गया कि बस में बम है। इसके बाद बस के ड्राइवर ने तेजी से बस को समराला के पास स्थित हैडो पुलिस चौकी के सामने खेतों में रोक दिया और सभी यात्रियों को बस से उतारकर हैडो चौकी ले जाया गया।
जैसे ही बम की खबर फैली, खन्ना जिले की एस.एस.पी. डॉ. ज्योति यादव और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। पुलिस की ओर से बम स्क्वाड को भी बुलाया गया। बम स्क्वाड की टीम बस की अच्छे से जांच करेगी और उसके बाद ही पता चल पाएगा कि बस में कोई विस्फोटक सामग्री है या नहीं। लोगों को बस के पास जाने से सावधान किया गया है।
वहीं, बस के कंडक्टर बेअंत सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे उसे एक फोन आया जिसमें कहा गया कि तुम्हारी बस में बम है। इससे वह घबरा गया। इसके बाद उसने अपने दिल्ली कार्यालय में फोन किया, जहां से उसे बस को नजदीकी पुलिस चौकी ले जाने को कहा गया।