Edited By Urmila,Updated: 25 Apr, 2025 01:49 PM

पंजाब सरकार के आदेशों पर डी.सी. हिमांशु जैन द्वारा बुधवार को जिले की तहसीलों और उप-तहसीलों में जिन नायब तहसीलदारों की नियुक्ति करते हुए उन्हें रजिस्ट्रेशन की पावर दी थी।
लुधियाना (पंकज): पंजाब सरकार के आदेशों पर डी.सी. हिमांशु जैन द्वारा बुधवार को जिले की तहसीलों और उप-तहसीलों में जिन नायब तहसीलदारों की नियुक्ति करते हुए उन्हें रजिस्ट्रेशन की पावर दी थी, उनमे से ज्यादातर के ट्रेनिंग पीरियड में होने के कारण इससे इंकार करने पर दोबारा उन्हीं अधिकारियो को वापस तहसीलों में भेजा गया है जो पहले रजिस्ट्रियां करने की जिम्मेदारी निभा रहे थे।
पंजाब में पिछले कुछ माह से सरकार तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की जगह कानूनगो या सुपरिंटैंडैंट रेंक के कर्मचारियों से रजिस्ट्रेशन का काम करवा रही थी लेकिन कुछ शहरों में दोबारा रजिस्ट्रेशन की पावर रैवेन्यू अधिकारियों को मिलने के बाद लुधियाना के डी.सी. हिमांशु जैन की तरफ से भी जिले की सब-तहसील और तहसीलों में से कुछ पर नवनियुक्त नायब तहसीलदारों को (एक तहसील में 2) रोटेशन वाइज रजिस्ट्रेशन करने संबंधी नियुक्तियां की गई थी लेकिन इन आदेशों के तुरंत बाद ज्यादातर अंडर ट्रेनिंग नायब तहसीलदारों ने इस जिम्मेदारी से अपने पांव वापस खींचने शुरू कर दिए जिसकी सूचना मिलने के बाद डी.सी. जैन ने वीरवार को एक बार फिर सभी तहसीलों में रजिस्ट्रेशन की पावर उन्हीं अधिकारियों के जिम्मे सौंपने के आदेश जारी किए जो कई माह से इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here