Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Jun, 2025 09:31 PM

थाना लाडोवाल के अधीन आती चौकी हंबड़ा की पुलिस ने बीती रात एक आरोपी के खिलाफ महिला से अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया है।
लुधियाना (अनिल): थाना लाडोवाल के अधीन आती चौकी हंबड़ा की पुलिस ने बीती रात एक आरोपी के खिलाफ महिला से अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया है। चौकी इंचार्ज गुरचरणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को रीना रानी पत्नी कुलविंदर सिंह वासी गांव खैहरा बेट ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि कुछ दिन पहले वह अपनी जेठानी और देवरानी के साथ गांव बुर्जमान कौर से किसी के भोग से होकर वापस घर जा रही थी।
इसी दौरान पीछे से उनके ही गांव का रहने वाला सुखदेव सिंह पुत्र शिंगारा सिंह मोटरसाइकिल पर आया और उसने उसे कहा कि मैं तुम्हें घर छोड़ देता हूं। उसने उसे मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और थोड़ा आगे जाकर सुखदेव सिंह ने उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। इसके बाद उसने चलते मोटरसाइकिल से छलांग लगा दी जिस दौरान वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सुखदेव सिंह पुत्र शिंगारा सिंह वासी खैहरा बेट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार करके आगे की जांच शुरू की जाएगी।