Punjab: ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर पड़ा नया पंगा, अब खड़ी हुई बड़ी परेशानी

Edited By Vatika,Updated: 25 Apr, 2025 10:40 AM

punjab if you are going to get a driving license

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जा रहे हैं तो यह आपके लिए अहम खबर है।

लुधियाना: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जा रहे हैं तो यह आपके लिए अहम खबर है। दरअसल, शहर में ड्राइविंग लाइसैंस प्राप्त करने की प्रक्रिया से जुड़े सैंकड़ों लोगों को इस समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चंडीगढ़ रोड स्थित सैक्टर-32 के ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक पर विजीलैंस विभाग की हालिया छापेमारी के बाद से ट्रायल और अन्य संबंधित कार्य पूरी तरह ठप्प हो गए हैं। वहां स्टाफ की अनुपस्थिति के चलते आवेदकों के टैस्ट और दस्तावेजी प्रक्रिया पर ब्रेक लग गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विजीलैंस की छापेमारी के बाद ट्रैक पर न तो कोई अधिकारी मौजूद है और न ही कोई अन्य कर्मचारी। ट्रायल के लिए आए आवेदक कई घंटों तक इंतजार करने के बाद मायूस लौट रहे हैं। कुछ लोग तो लगातार 2-3 दिन से चक्कर काट रहे हैं लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हो रही।

अप्वाइंटमैंट लेकर पहुंचे लोग सबसे ज्यादा परेशान
बड़ी संख्या में ऐसे आवेदक हैं जिन्होंने पहले से ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट ली हुई थी। वे तय तारीख और समय पर ट्रायल देने के लिए पहुंचे लेकिन उन्हें बताया गया कि ट्रायल फिलहाल नहीं हो पाएगा। इससे उनका समय, मेहनत और पैसे तीनों बर्बाद हो रहे हैं। कई युवाओं ने कहा कि उन्हें जॉब इंटरव्यू के लिए लाइसैंस की जरूरत थी लेकिन अब उनकी योजना अधर में लटक गई है।

कोई आधिकारिक सूचना नहीं, भटक रहे लोग
सबसे बड़ी समस्या यह है कि न तो परिवहन विभाग की वैबसाइट पर और न ही ट्रैक के बाहर कोई सूचना चस्पा की गई है कि ट्रायल कब तक स्थगित रहेंगे। नतीजतन, लोग बार-बार आकर ट्रैक का चक्कर काट रहे हैं और गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मी उन्हें खाली हाथ लौटा रहे हैं।

वैकल्पिक व्यवस्था न करने को लेकर उठे सवाल
स्थानीय सूत्रों की मानें तो विजीलैंस रेड में कई अनियमितताओं के प्रमाण मिले हैं जिनकी जांच अभी जारी है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और दलाली पर नकेल कसने के मकसद से की गई थी लेकिन इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि अगर जांच जरूरी थी, तो उसके साथ-साथ वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित की जानी चाहिए थी। अब तक न तो आर.टी.ए. कार्यालय और न ही परिवहन विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है। इस चुप्पी से असमंजस और भी बढ़ गया है। लोगों ने मांग की है कि ट्रायल की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए या फिर ऑनलाइन अप्वॉइंटमैंट को रीशैड्यूल कर अगली तारीखें दी जाएं। ट्रायल प्रक्रिया के स्थगन ने लुधियाना के हजारों लाइसैंस आवेदकों को गहरे संकट में डाल दिया है। पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग करते हुए अब लोगों को प्रशासन से त्वरित और स्पष्ट कार्रवाई की उम्मीद है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!