Edited By VANSH Sharma,Updated: 25 Apr, 2025 08:20 PM
धीरज अस्पताल से नशा छोड़ने की दवाई लेकर घर लौट रहा था।
लुधियाना : लुधियाना के थाना डिवीजन नंबर 7 इलाके में एक 40 वर्षीय युवक की नशे की ओवरडोज से मौत होने सूचना मिली है। मृतक की पहचान धीरज के रूप में हुई है। उसकी मां ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे को नशे की लत उसके दोस्त ने ही लगवाई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, धीरज अस्पताल से नशा छोड़ने की दवाई लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में वह अचानक गली में बेहोश होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
धीरज की मां ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा लंबे समय से नशे का आदि था और उसका इलाज भी चल रहा था। घटना वाले दिन भी वह नशा छोड़ने की दवा लेकर ही घर आ रहा था। पुलिस ने मृतक की मां के बयानों के आधार पर उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।