Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 May, 2025 05:54 PM

पंजाब में तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के खिलाफ पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।
पंजाब डैस्क : पंजाब में तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के खिलाफ पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने 6 तहसीलदारों और 8 नायब तहसीलदारों सहित कुल 14 अधिकारियों को सस्पैंड कर दिया है। पंजाब सरकार ने इस संबंध में तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। जिनअधिकारियों को सस्पैंड किया गया है, उनमें गुरमुख सिंह तहसीलदार बाघापुराना (मोगा), भीम सेन नायब तहसीलदार (बाघापुराना) मोगा, अमरप्रीत सिंह नायब तहसीलदार समालसर (मोगा), रमेश ढींगरा नायब तहसीलदार (धर्मकोट) मोगा व अन्य अधिकारी शामिल है। अतः पूरे अधिकारियों की लिस्ट निम्न है।

