Mata Vaishno Devi का सफर हुआ आसान, रेलवे देने जा रहा यह बड़ी राहत

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 May, 2025 08:01 PM

punjab big relief for railway passengers

यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने जम्मू-टाटानगर और जम्मू-संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन एक बार फिर जम्मू तवी स्टेशन तक शुरू कर दिया है। फिलहाल ये ट्रेनें सिर्फ अमृतसर स्टेशन तक ही जाती थीं। जम्मू डिवीजन के जम्मू यार्ड में चल रहे री-मॉडलिंग...

पंजाब डैस्क : यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने जम्मू-टाटानगर और जम्मू-संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन एक बार फिर जम्मू तवी स्टेशन तक शुरू कर दिया है। फिलहाल ये ट्रेनें सिर्फ अमृतसर स्टेशन तक ही जाती थीं। जम्मू डिवीजन के जम्मू यार्ड में चल रहे री-मॉडलिंग कार्य के कारण इन ट्रेनों का रूट पहले बदला गया था।

लगभग साढ़े पांच महीने बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि दोनों ट्रेनें अब जम्मू तवी तक चलाई जा रही हैं। जम्मू डिवीजन में री-मॉडलिंग के कारण रेलवे ने 16 नवंबर 2024 से ट्रेन नंबर 18309-10 (संबलपुर एक्सप्रेस) और 18101-02 (टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस) के मार्ग में बदलाव कर दिया था। इसके बाद ये ट्रेनें सिर्फ अमृतसर तक ही चल रही थीं।

चूंकि ट्रेन अमृतसर से आगे नहीं जा रही थी, यात्रियों को जम्मू जाने के लिए अमृतसर में ट्रेन बदलनी पड़ रही थी। जैसे ही री-मॉडलिंग का काम पूरा हुआ, रेलवे ने अब इन दोनों ट्रेनों को फिर से जम्मू तवी स्टेशन तक चलाना शुरू कर दिया है। संबलपुर एक्सप्रेस और टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस हफ्ते के अलग-अलग दिनों में चलाई जाती हैं।

एक दिन संबलपुर एक्सप्रेस चलती है और दूसरे दिन टाटानगर एक्सप्रेस। दोनों ट्रेनों का आगमन और प्रस्थान समय एक जैसा ही है। ये दोनों ट्रेनें सोनीपत स्टेशन पर सुबह 5:12 बजे और रात 10:10 बजे दो मिनट के लिए रुकती हैं। अब, चूंकि ये ट्रेनें जम्मू तक चलेंगी, यात्रियों को अमृतसर से आगे जाने के लिए ट्रेन नहीं बदलनी पड़ेगी।

इस संबंध में उत्तरी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि जम्मू डिवीजन में चल रहा जम्मू यार्ड री-मॉडलिंग कार्य पूरा हो गया है। अब संबलपुर एक्सप्रेस और टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस को जम्मू तवी तक बढ़ा दिया गया है। यात्री अब इन ट्रेनों के जरिए सीधे जम्मू जा सकेंगे।

Related Story

IPL
Punjab Kings

236/5

20.0

Lucknow Super Giants

73/4

9.4

Lucknow Super Giants need 164 runs to win from 10.2 overs

RR 11.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!