Edited By Kalash,Updated: 06 May, 2025 05:15 PM

इस दौरान अचानक सायरन बज जाएंगे और ब्लैकआउट हो जाएगा।
पंजाब डेस्क : पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बाद 7 मई को मॉक ड्रिल (अभ्यास) आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान अचानक सायरन बज जाएंगे और ब्लैकआउट हो जाएगा। इससे लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने का संदेश दिया जाएगा। इस दौरान अगर आप दफ्तर, स्कूल, बाजार या कहीं बाहर हैं तो सायरन बजने पर सावधान हो जाएं।
इस मॉक ड्रिल के तहत लोगों को युद्ध या आपदा के समय अपनी जान बचाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। वहीं आपको बता दें कि पंजाब के जिन जिलों में कल मॉक ड्रिल की जाएगी उनकी सूची आ गई है। जानकारी के अनुसार पंजाब में अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, आदमपुर, बरनाला, भाखड़ा-नंगल, हलवारा, कोटकपुरा, बटाला, मोहाली (एस.ए.एस. नगर), अबोहर, फरीदकोट, रोपड़ और संगरूर के साथ-साथ चंडीगढ़ में भी कल सायरन बज जाएंगे और ब्लैकआउट होगा। इस दौरान लोगों को बेहद सर्तक रहने की जरुरत है। इसके साथ ही वह प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। वहीं इस दौरान लोग प्रशासन का सहयोग करें और घबराएं नहीं।
वहीं पंजाब भर में ब्लैकआउट के लिए अलग-अलग समय तय किया गया है। कहा जा रहा है कि अमृतसर में रात 10 बजे ब्लैकआउट का समय रखा गया है वहीं कई जिलों में ये 7 बजे होगा। इस मॉक ड्रिल के दौरान उन जगहों को ढूंढा जाएगा जहां अंधेरा करना मुश्किल है ताकि हमले के समय सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके।

ड्रिल में क्या होगा? चलिए एक बार गिनते हैं —
हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन की आवाज़ गूंजेगी।
स्कूलों और मोहल्लों में लोगों को सिखाया जाएगा कि बमबारी में कैसे बचा जाए।
ब्लैकआउट यानी अंधेरा करना सिखाया जाएगा ताकि दुश्मन ऊपर से देख न सके।
फैक्ट्रियों और अहम संस्थानों को छिपाने की तरकीबें बताई जाएंगी।
और आख़िर में — निकासी की योजना। यानी जब सब कुछ बिगड़ जाए तो कैसे भागा जाए, इसका अभ्यास।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here