Punjab : Hotel में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, मौके पर मची अफरा-तफरी

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 May, 2025 05:28 PM

punjab prostitution racket going on in a hotel busted

अमृतसर के एक होटल में पुलिस की रेड होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बताया जा रहा है कि थाना ए डिवीजन की पुलिस ने होटल में रेड कर वहां पर चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड किया है। पुलिस ने होटल से एक महिला व 2 व्यक्तियों को काबू आपत्तिजनक हालत में...

अमृतसर : अमृतसर के एक होटल में पुलिस की रेड होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बताया जा रहा है कि थाना ए डिवीजन की पुलिस ने होटल में रेड कर वहां पर चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड किया है। पुलिस ने होटल से एक महिला व 2 व्यक्तियों को काबू आपत्तिजनक हालत में काबू किया है। दरअसल उक्त होटल में चल रहे देह व्यापार को लेकर पुलिस के पास शिकायतें आ रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने आज उक्त होटल में दबिश दी है तथा वहां से महिला सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।  

जानकारी अनुसार पुलिस ने अमृतसर के शरीफपुरा इलाके में स्थित होटल विंटेज में रेड कर वहां से महिला व युवकों को काबू किया है। पुलिस की दबिश होते ही होटल में अफरा-तफरा मच गई और होटल के कमरों में मौजूद महिला मुंह छिपाती नजर आई। पुलिस ने दो व्यक्तियों को भी काबू किया है, जिनकी पहचान सुखचैन सिंह उर्फ राजा और संचित राम यादव के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है। 

Related Story

IPL
Mumbai Indians

123/7

16.2

Gujarat Titans

Mumbai Indians are 123 for 7 with 3.4 overs left

RR 7.59
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!