Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 May, 2025 08:56 PM

आपदा से निपटने की तैयारियों को परखने और मजबूत करने के उद्देश्य से 7 मई को वेरका मिल्क प्लांट में सिविल डिफेंस की ओर से मॉक ड्रिल की जाएगी। इस अभ्यास का उद्देश्य आपात स्थिति में जिला प्रशासन की प्रतिक्रिया क्षमता की जांच और उसे मजबूत करना है।
लुधियाना (विक्की) : लुधियाना में आपदा से निपटने की तैयारियों को परखने और मजबूत करने के उद्देश्य से 7 मई को मॉक ड्रिल की जाएगी। इस अभ्यास का उद्देश्य आपात स्थिति में जिला प्रशासन की प्रतिक्रिया क्षमता की जांच और उसे मजबूत करना है।
डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने आम जनता से अपील की है कि मॉक ड्रिल के दौरान शांत रहें और किसी प्रकार की घबराहट न फैलाएं। उन्होंने बताया कि वेरका मिल्क प्लांट में ड्रिल की शुरुआत का संकेत देने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से शाम 4 बजे आपातकालीन सायरन बजाए जाएंगे।
यह मॉक ड्रिल एक इमारत में आग लगने की स्थिति और बचाव कार्य की नकल करेगी, जिससे प्रशासन की सुरक्षित निकासी की क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा। इस ड्रिल में स्कूली छात्र, एनसीसी कैडेट, एनडीआरएफ, पंजाब पुलिस, फायर सर्विस, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और अन्य मुख्य एजेंसियां भाग लेंगी।
इसके अलावा, आपातकालीन प्रोटोकॉल की जांच के लिए निर्धारित क्षेत्रों में रात 8:00 बजे से 8:30 बजे तक 30 मिनट का ब्लैकआउट किया जाएगा। डीसी जैन ने शहर की आपदा तैयारी को मजबूत करने में इस अभ्यास की अहमियत पर जोर देते हुए इसके सुचारू संचालन के लिए जन सहयोग की अपील की है।
