Edited By Vatika,Updated: 03 May, 2025 09:36 AM

आरोपी ने अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दी,
लुधियाना: गांव बग्गे कलां में शनिवार को लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस और कुख्यात गोपी लाहौरिया गिरोह के एक सदस्य के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से क्रॉस-फ़ायरिंग हुई, जिसमें गिरोह का एक सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया, क्योंकि एक गोली उसकी पगड़ी को चीरते हुए निकल गई।
बताया जा रहा है कि उक्त मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस की एक टीम, सुभाष नगर इलाके में हाल ही में हुई फायरिंग की जांच के सिलसिले में आरोपी के घर पहुंची थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां अवैध हथियार छिपाए गए हैं। तलाशी के दौरान आरोपी ने अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।
आरोपी की पहचान सुमित के रूप में हुई है, जिसके पास से एक अवैध हथियार और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। घायल सुमित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि सुमित के अन्य साथी पहले ही एफआईआर नंबर 62/25 थाना टिब्बा में गिरफ़्तार किए जा चुके हैं और गिरोह पर पहले से ही संगीन अपराधों में शामिल होने के आरोप हैं। लुधियाना पुलिस ने इसे एक बड़ी कामयाबी बताया है और कहा है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान कर ली गई है। आने वाले दिनों में और गिरफ़्तारियां हो सकती हैं।