Ludhiana में ट्रैफिक व्यवस्था को मिलेगी नई दिशा, बनाया गया बड़ा Plan

Edited By Urmila,Updated: 22 Apr, 2025 03:30 PM

traffic in ludhiana

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने फिरोजपुर रोड स्थित वेरका मिल्क प्लांट प्वाइंट चौक के पास बनने वाले एमरजैंसी रिस्पांस व्हीकल हर्ट्ज (ई.आर.वी.एच.) का निरीक्षण किया।

लुधियाना (राज): पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने फिरोजपुर रोड स्थित वेरका मिल्क प्लांट प्वाइंट चौक के पास बनने वाले एमरजैंसी रिस्पांस व्हीकल हर्ट्ज (ई.आर.वी.एच.) का निरीक्षण किया। इस पहल का उद्देश्य लुधियाना की ट्रैफिक प्रबंधन प्रणाली को और अधिक आसान करना है। इस दौरान पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने घोषणा की कि लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट शहर भर में 10 एमरजैंसी रिस्पांस व्हीकल हर्ट्ज (ई.आर.वी.एच.) स्थापित करेगा। प्रत्येक हर्ट्ज में 5 पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे जिसमें से कम से कम एक अधिकारी 24 घंटे मौजूद रहेगा ताकि ट्रैफिक सुचारु ढंग से चलता रहे।

सी.पी. स्वप्न शर्मा ने बताया कि शहर में ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए बड़ा प्लान बनाया है जिसके तहत एमरजैंसी रिस्पांस व्हीकल हट (ई.आर.वी.एच.) स्थापित की जा रही है। इन हर्ट्ज में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी जिसमें ऑफिस फर्नीचर, पीने का पानी, पंखे, मूत्रालय और अधिकारियों के अन्य सुविधाएं शामिल होंगी। इसके अतिरिक्त, फ्लड लाइट्स प्रत्येक हट के आसपास के क्षेत्र को रोशन करेंगी और वहां एक आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन (ई.आर.वी.) तैनात किया जाएगा। इन हट्स में अधिकारी अपने निर्धारित क्षेत्रों में यातायात की निगरानी करेंगे, सुचारू यातायात बनाए रखने के लिए मौके पर ही निर्णय लेंगे और पुलिस नियंत्रण कक्ष (पी.सी.आर.) सहायता या अन्य क्षेत्रों से अतिरिक्त कर्मियों का अनुरोध करने का अधिकार रखेंगे जिससे 8 क्षेत्रों में बेहतर समन्वय को बढ़ावा मिलेगा।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 40 पी.सी.आर. मोटरसाइकिल और 40 पी.सी.आर. वाहन इन क्षेत्रों में पहले से ही चालू हैं। 10 नए ई.आर.वी. के जुड़ने से अब कुल 50 वाहन और 40 मोटरसाइकिल शामिल हैं जो निरंतर यातायात गश्त के लिए लुधियाना की सबसे व्यस्त सडक़ों पर 24 घंटे तैनात हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में इन क्षेत्रों में 450 से अधिक यातायात अधिकारी और कर्मी तैनात हैं, निकट भविष्य में इस संख्या को बढ़ाकर 550 करने की योजना है। इसके अलावा शहर को 8 ट्रैफिक जोन में बांटा जा रहा है। जिसमें प्रत्येक ज़ोन की देखरेख के लिए एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) स्तर का अधिकारी करेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

159/6

20.0

Delhi Capitals

122/2

14.4

Delhi Capitals need 38 runs to win from 5.2 overs

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!