Ludhiana : वकीलों ने किया Judge के खिलाफ खोला मोर्चा, हाईकोर्ट को भेजी शिकायत

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Sep, 2025 11:31 PM

ludhiana lawyers boycotted the judge s court

एक न्यायाधीश द्वारा वकीलों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के चलते जिला बार संघ लुधियाना कार्यकारिणी ने उक्त न्यायाधीश की अदालत का बहिष्कार किए जाने का फ़ैसला लिया है। आज कार्यकारिणी की प्रधान विपन सग्गड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह...

लुधियाना (मेहरा) : एक न्यायाधीश द्वारा वकीलों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के चलते जिला बार संघ लुधियाना कार्यकारिणी ने उक्त न्यायाधीश की अदालत का बहिष्कार किए जाने का फ़ैसला लिया है। आज कार्यकारिणी की प्रधान विपन सग्गड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। निर्णय के अनुसार लुधियाना में प्रैक्टिस कर रहे सभी वकील एकजुट होकर एडिशनल सेशन जज अमरिंदर सिंह शेरगिल की अदालत का बायकोर्ट करेंगे। जिला बार संघ के सैकड़ों वकीलों ने गुरुवार को जिला व सेशन जज हरप्रीत कौर रंधावा से मुलाकात की। सभी वकीलों की ओर से एडिशनल सेशन जज अमरिंदर सिंह शेरगिल की विरुद्ध एक शिकायत दी गई। शिकायत में वकीलों की ओर से कहा गया कि उक्त न्यायाधीश जानबूझकर वकीलों से दुर्व्यवहार करते हैं और अभियोजन का पक्ष लेते हैं। जिला बार संघ के प्रधान विपिन सगर सचिव हिमांशु बलिया की ओर से एक आपातकालीन मीटिंग बुलाई गई, जिसमें सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि एडिशनल सेशन जज़ अमरिंदर सिंह शेरगिल की अदालत का बहिष्कार किया जाएगा। बार संघ कार्यकारिणी की ओर से एक नोटिस जारी कर यह कहा गया कि उक्त न्यायाधीश की ओर से पहले भी बहुत से वकील और आम जनता के साथ दुर्व्यवहार किया गया था और बार संघ कार्यालय में बहुत सी शिकायतें उक्त न्यायाधीश के विरुद्ध आ रही थी। बार और बेंच के संबंधों को शांतिपूर्ण और अच्छे तरीके से चलाए जाने के चलते कोई सख़्त कदम नहीं उठाया गया था। बार संघ कार्यकारिणी ने कहा कि अब न्यायाधीश का दुर्व्यवहार सहनशक्ति के पार चले गया है जिसके चलते अब उक्त न्यायाधीश की आधार का बहिष्कार किया जा रहा है। 

जिला बार संघ के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि किसी सेशन जज़ के कार्यकाल में इतनी हड़ताल है और अदालतों का बहिष्कार हुआ हो। बार संघ प्रधान ने कहा कि इस संबंधी माननीय इंस्पेक्टिंग जज को भी अवगत करवा दिया गया है, यदि न्यायाधीश के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती तो जिला बार संघ आगे की रणनीति तय करेगा। बार संघ के प्रधान ने कहा कि न्यायाधीशों की ओर से किसी प्रकार का दुर्व्यवहार वकील बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!